- तरुण परिषद् घर जाकर कर रही बहुमान –
जावरा । अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन तरूण परिषद द्वारा तपस्वी रत्नों का घर-घर जाकर बहुमान किया जा रहा है। इसी कड़ी में तपस्वी यशवंत चौरडिय़ा, निर्मला चौरडिया, संजय रूनवाल, प्रीति धारीवाल, खुशी चौपड़ा, यश दसेड़ा, सुविधि मेहता का तरूण परिषद द्वारा बहुमान किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष अभय चौपड़ा, महासचिव यश मोदी, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन, प्रभात चौरडिय़ा, अपार दसेड़ा, विपुल कांकरिया, पवन कटारिया, रचित धारीवाल, सुजल दसेड़ा, तनीष मोदी आदि उपस्थित थे।