– ब्रह्म मुर्हूत से प्रारंभ हुआ अभिषेक का दौर, शाम को सभी शिवालयों में हुई महाआरती, बांटी महाप्रसादी
जावरा। भुतभावन भगवान शंकर की भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार को शहर के साथ ही समुचे अंचल में धूमधाम और हर्ष के साथ मनाया गया। ब्रह्म मुर्हूत में शहर के प्रमुख श्री जागनाथ महादेव मंदिर के साथ सभी प्रमुख शिवालयों पर ब्रह्म मूर्हूत से जलाभिषेक का दौर प्रारंभ हुआ। कई मंदिरों में पंडितों द्वारा रूद्राभिषेक करवाया गया। शाम को भगवान शंकर का आकर्षक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार के बाद मंदिरों में महाआरती और महाप्रसादी के आयोजन भी हुए। शहर में कई स्थानों पर शिवभक्तों द्वारा ठंडाई के साथ ही साबुदाने की खिचड़ी की प्रसादी का आयोजन किया। चौपाटी बस स्टेण्ड पर मयूर रेस्टोरेंट पर कमल राठौर, नवदीप राठौर और गौतम राठौर द्वारा भगवान भोलेनाथ की महाआरती के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन रखा। जिसमें ढोल ढमाकों के साथ बाबा की आरती उतार कर ठंडाई की प्रसादी का वितरण भक्तों को किया गया।
पूल बाजार से निकाली जागनाथ की शाही सवारी –
हर हर महादेव भक्त मंडल और बीएम ग्रुप द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर शाम को बाबा जागनाथ की शाही सवारी निकाली गई। जो पूल बाजार से प्रारंभ होकर शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: जागनाथ महादेव मंदिर पहुंची। शाही सवारी में भस्म रमैया भक्त मंडल के सदस्यों ने ढोल, ताशे व डमरु बजाकर माहोल शिवमय कर दिया। जावरा के प्रसिद्ध बैण्ड, ढोल के साथ ही डीजे पर भगवान भोलेनाथ के भजनों पर भक्त व युवा झुमते दिखाई दिए। शाही सवारी में सवारी संयोजक अमृत आंजना, केकेसिंह कालूखेड़ा, कान्हसिंह चौहान, भेरुलाल पाटीदार, डॉ दिलीप शाकल्य, देवेन्द्र शर्मा, वरूण श्रोत्रिय, संतोष मेढ़तवाल, सुनील भावसार, रवि शर्मा, बलविंदरसिंह आदि शामिल रहे। शाही सवारी में शहर में विभिन्न स्थानों पर शिव भक्तों द्वारा स्वागत किया गया।