– पारिवारिक सभा ओर नैत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर हुआ संपन्न
जावरा। सेवा का संकल्प सेवा के प्रति समर्पण के साथ मन में सेवा का बोध लेकर लायंस नेत्र चिकित्सालय द्वारा नेत्र रोगियों का परीक्षण ओर आपरेशन के माध्यम से लगातार सेवाएं दी जा रही है, यह अनुमोदनीय है। उक्त विचार लायंस क्लब की पारिवारिक सभा, नैत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आपरेशन शिविर के दौरान सेमलिया तीर्थ ट्रस्टी मनोहरलाल जैन ने व्यक्त किए। अतिथि एसडीएम अनिल भाना ने कहा कि मै लगातार 2002 से लायंस नेत्र चिकित्सालय कि गतिविधियों से परिचित हुं, समय के साथ अस्पताल में बहुत कुछ परिवर्तन हुआ है, ठीक उसी प्रकार हमारे जीवन में भी परिवर्तन आवश्यक है। लायंस क्लब के माध्यम से नेत्र चिकित्सालय पर जो सेवा कार्य हो रहें है उससे नगर का नाम रोशन हो रहा है। अतिथि मनोहरलाल जैन, एसडीएम अनिल भाना का क्लब द्वारा शाल, मोमेंटो भेंट कर स मान किया। स्वागत भाषण क्लब अध्यक्ष अजय सकलेचा ने दिया।चिकित्सालय चेयरमैन विजय पामेचा द्वारा नैत्र चिकित्सालय की जानकारी प्रस्तुत की। सचिव रजत सोनी ने सदन में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पारिवारिक सभा में प्रोफेसर अवधनारायण पालीवाल, डॉ शैलेन्द्र पांडेय, प्रहलादसिंह हाडा का शाल, माला से स मान किया। साथ ही जैन के पारिवारिक परिजन मोहनदेवी जैन, अनिल संघवी, शांतिलाल चत्तर, आनंदीलाल संघवी, शांतिलाल दुग्गड, बाबुलाल नाहर का भी सम्मान किया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर कोषाध्यक्ष संदीप रांका, पुर्वाध्यक्षद्वय अनिल धारीवाल, रमेश मेहता, घनश्याम रामनानी, सजीवर्गीस, कमल जैन, हरिनारायण अरोड़ा, सुजानमल कोचट्टा, अरुण संघवी, प्रदीप शर्मा, संतोष मेडतवाल, पंकज कांठेड, अशोक चोपड़ा, विजय राठोड, विमल सिसोदिया, अनुप शर्मा, अभय कांठेड, संदीप दसेड़ा, बालमुकुन्द गर्ग, मुकेश अरोड़ा, विनोद पोरवाल, गोरधन बादलानी आदि उपस्थित थे। संचालन अशोक चोपडा ने तथा आभार कोषाध्यक्ष संदीप रांका ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.