– गांधी और शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया पौधरोपण
जावरा । सेवा के क्षेत्र में लगातार कार्य करनें के लियें संकल्पित लायंस क्लब जावरा द्वारा अंहिसा के बल पर आजादी के नायक एवं स्वच्छता के प्रेरक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं हरित क्रांति के प्रणेता जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले पुर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लायंस क्लब जावरा के साथियों द्वारा गाँधी उद्यान एवं शास्त्री उद्यान पर पहुंचकर उनकी मुर्ति पर माल्यार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को लगातार आगें बढ़ाने वाले सफाईकर्मीयो सफाई-दुतो का स्वागत सम्मान फुल माला पहनाकर किया गया एवं सभी को मिठाई वितरण किया गया, उसके पश्चात गांधी उद्यान मे वृक्षारोपण किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए सेवा सप्ताह समिति चेयरमैन शेखर नाहर, को-चेयरमैन पंकज काठेंड ने बताया कि लायंस क्लब जावरा द्वारा 2 अक्तूबर से 8 अक्तूबर तक सेवा सप्ताह विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है , सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस के शुभारंभ के दौरान लायंस क्लब जावरा के अध्यक्ष अजय सकलेचा, सचिव रजत सोनी, कोषाध्यक्ष संदीप रांका के साथ न पा परिषद के पुर्वाध्यक्ष युसुफ कडपा, विजय पामेचा, रमेश मेहता, सजीवर्गीस, हरिनारायण अरोड़ा, अनिल काला, संजय तलेसरा, शरद डुगंरवाल, शैतानमल दुग्गड, संजय चपडोद, साबिर सेठ, देवेंद्र शर्मा नियति, नरेन्द्र विनायका, अजय चौरसिया के साथ पार्षद शिवेन्द्र माथुर आदि उपस्थित थे।