जावरा। स्वच्छता ही सेवा अभियान-2023 के अंतर्गत जावरा न्यायालय के न्यायाधीशगणों ने न्यायालय परिसर में श्रम दान करने हेतु शिविर आयोजित किया।
उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर एवं प्रधान जिला न्यायाधीश, रतलाम के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा अभियान-2023 अंतर्गत आज रविवार को द्वितीय जिला न्यायाधीश रविप्रकाश जैन, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड अरविन्द कुमार बरला, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एन.एस. ताहेड, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड हर्षिता पिपरेवार, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड दीपक कनेरिया एवं प्रशिक्षु, न्यायाधीश नेहा सिंह परिहार, पलक सिघंई एवं रिया सिंह की उपस्थिति में एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण द्वारा न्यायालय भवन एवं न्यायालय परिसर जावरा स्थित उद्यान एवं नवीन न्यायालय भवन में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित कर साफ-सफाई कर श्रमदान किया गया।
सफाई अभियान में समस्त न्यायाधीशों सहित न्यायालयीन कर्मचारी किशोर कुमार कन्नौंदिया, धर्मेन्द्र यादव, मनोज ओहरी, रेखा सोलंकी, जाहिदा कुरैशी, पर्वत यादव, दरबार सिंह चौहान, इमदाद खांन, मनीष भूरिया, मनीष नरोटे, सेल अमीन राधेश्याम पांचाल, रणजीत कुशवाह, रोहित गुप्ता, अभिषेक शर्मा, गोपाल माली, राजकुमार, सहित न्यायालयीन एवं तहसील विधिक सेवा समिति, जावरा का स्टॉफ उपस्थित रहा।