– जावरा विधानसभा के ग्रामीण मंडल में किया जनसम्पर्क
जावरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की एकता और एकजुटता को जनभागीदारी की शक्ति मिली है। उन्होंने अपनी नीतियों और नेतृत्व से देश का मनोबल बढ़ाया है। पिछले 10 वर्षों में भारतीय सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक गौरव के रूप में देश काफी आगे बढ़ा हैं, उन्होंने कहा कि आज प्रभु श्री राम का मंदिर राष्ट्रीय चेतना का मंदिर बन गया हैं। जो विकसित भारत के निर्माण पर अपनाए गए संकल्पों को पूरा करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। जनसम्पर्क के दौरान विधायक डॉ.पाण्डेय ने कहा कि भगवान राम ने अपने शब्दों और विचारों में जो मूल्य स्थापित किए वे सबका साथ, सबका विकास नारे की प्रेरणा व सबका विश्वास, सबका प्रयास का आधार हैं। भारतीय जनता पार्टी उन विचारों को आत्मसात करते हुए हर अंतिम व्यक्ति की चिंता करती हैं व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित भी करती है पिछले 10 वर्षों में भारत का नाम विश्व के पटल पर पहले पायदान पर अंकित हुआ हैं । जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी व उन्हें चुनने वाली इस देश की जनता को जाता है। लोकसभा प्रभारी बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक महेश सोनी ने भी संबोधित किया।
बुधवार को इन गांवों में किया जनसम्पर्क –
भाजपा विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल जैन ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी गुप्ता ने जावरा ग्रामीण मण्डल के ग्राम कलालिया, रिंगनोद, गोठड़ा, कामलीया, बनवाड़ा, बिनोली, आलमपुर ठीकरिया, वंडवा, उणी, नयानगर, खेड़ाखेड़ी, मीनाखेड़ा, आक्याबेनी, बहादुरपुर, लालाखेड़ा आदि ग्रामो में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी को जनसमर्थन मिलता दिखाई दिया व ग्रामीणों ने जगह जगह गुप्ता का भव्य स्वागत किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़ ने किया। आभार महामंत्री राजेंद्र सिंह देवड़ा ने माना। जनसम्पर्क में इनकी रही उपस्थिति –
जनसम्पर्क मे पूर्व केबिनेट मंत्री भरतदास बैरागी, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराम पाटीदार, विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी, जिला मंत्री रतनलाल लाकड़, पवन जैन, नागूलाल धनगर, सय्यद अमजद अली, देवराम पांचाल, निर्मला हाड़ा, किरण सोनी, सुनीता मेहता, बद्रीलाल पाटीदार, हरिओम शाह, राधेश्याम सुनारिया, मनोज मेहता, विनोद शर्मा, होकमसिंह आंजना, भोपाल सिंह सिसोदिया, मनीष व्यास, प्रहलाद बोडाना, बालूसिंह राठौर, पूनमचंद चोहान, प्रेमसिंह राठौर, नरेंद्र रावल, मांगीलाल पांचाल, अनोखीलाल बारेठ, मोहम्मद भाई सरपंच, हीरालाल धाकड़, राजेन्द्र सिंह राठौड़, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, कन्हैयालाल शर्मा आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.