– कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा
जावरा। दूर दराज के गांवों से लेकर शहर की पिच्छडी गलियों मे रहने वाले आमजनो को कितनी समस्याओं से जुझना पड़ता है इस बात का मुझे एहसास है मैं समझता हूं उनके दु:ख दर्द को क्योंकि विगत 40 वर्षों से कांग्रेस के सिपाही के नाते मैंने बहुत नज़दीक से सारी परिस्थितियों को देखा है क्योंकि मैं भी क्षेत्र के गांव रिंगनोद से निकला हूं। आपने मुझे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाया तो विधानसभा क्षेत्र के एक भी नागरिक को एक मिनट भी पछतावे को मौका नहीं दुंगा।
यह बात विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार हिम्मत सिंह श्रीमाल ने लस्सन मण्डी चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। चुनाव संचालक सुजानमल कोचट्टा ने बताया कि बैठक में कार्यकर्ताओं ने श्रीमाल का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व देवास विधानसभा के चुनाव प्रभारी चन्द्रप्रकाश चौरडय़िा ने कहा कि भाजपा सरकार के कुप्रशासन से जनता में गहरा आक्रोश है मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की झूठी घोषणाओं से जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जनता बदलाव के लिए उतावली है, परिवर्तन होगा व प्रदेश में पुर्ण बहुमत से कमलनाथ के विश्वास की सरकार बनेगी। बैठक को पूर्व नपा उपाध्यक्ष हीरालाल मेहता, ब्लाक सूर्यवंशी दिलीपराव मण्डलोंई, दिलीप सिंह चन्द्रावत, प्रेमसुख पाटीदार, मनोहरलाल शर्मा, नपा चेयरमैन लोकेश विजवा, युवक कांग्रेस नेता अंकित ललवानी, पुर्व जनपद सदस्य ओम प्रकाश पाटीदार, जिला एनएसयू्रआइ अध्यक्ष राहुल शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
किया कार्यालय का शुभारंभ –
कार्यालय शुभारंभ पर पुर्व नगरपालिका चेयरमैन शान्तिलाल दसेड़ा,रोशन सेठ, भगवतीलाल कुमावत पुर्व सरपंच अभय सुराणा, मनीष बैरागी, सईद मेव, गोर्धन, विमल पोखरना, श्रीपाल, अनिश कल्याणे, शिवनारायण मालवीय, शैतान मुलिया, प्रभु पांचाल,चम्पालाल वर्मा, अबरारभाई, इदरीस खान, मुबारक खान, सम्पत पाटीदार आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने किया। आभार चुनाव सह संचालक सुदेश खारीवाल ने माना।