थ्री फेस सप्लाई 7 घंटे की, अवैध बिलों की वसूली से किसान आक्रोशित
– चौपाटी पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, कनिष्ठ अभियंता को दिया ज्ञापन
जावरा । अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद करने, गांव में थ्री फेस सप्लाई 10 से घटाकर 7 घंटे कर दिए और अवैध बिलों की वसूली से आक्रोशित सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्रसिंह सोलंकी और पार्षद निजाम काजी के नेतृत्व में पिपलोदा रोड चौपाटी पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
सोलंकी ने किसानों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आक्रोश जताया कि बारिश में लंबी खेंच से एक और तो किसानों का मुंह आया निवाला छीनने की नौबत आ गई है और सोयाबीन की सूखती फसल में किसान जैसे तैसे पानी पिलाकर अपनी लागत निकालने का प्रयास कर रहा है। ऐसी दर्यनीय स्थिति में शिवराज सरकार जानबूझकर विद्युत सप्लाई बाधित कर रही है। किसानों को ना तो ट्रांसफार्मर समय पर मिल पा रहे है ओर ना ही विद्युत सप्लाई नियमित मिल पा रही है। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं, किसानों को अनाप-शनाप दिए गए बिलों की वसूली के दबाव से किसान परेशान है। इस दौरान किसानों पर झूठे पंचनामे बनाकर मुकदमे बनाए जा रहे है। पार्षद निजाम काजी ने कहा कि यदि 3 दिन में जावरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करते हुए विद्युत कार्यालय का घेराव करेंगे। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।

नारेबाजी कर सोपा ज्ञापन –
इस दौरान वीरेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुतला दहन के उपरांत रैली के रूप में विद्युत विभाग अधीक्षण यंत्री कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई तथा कनिष्ठ अभियंता अमित पटेल और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में उनसे तत्काल समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। अमित पटेल ने किसानों को अगले एक सप्ताह में सभी ट्रांसफार्मर लगाने के लिए तथा अगले दो दिन में थ्री फेस विद्युत सप्लाई भी 7 घंटे से पुन: 10 घंटे करने के लिए आश्वस्त किया। ज्ञापन का वाचन जनपद सदस्य ज्ञानचंद जैन ने किया।
इनकी रही उपस्थिति –
इस मौके पर संदीप आंजना, संयम शर्मा, मनोहर हरा, जगदीश सोलंकी, बलराम गुजराती, बद्रीलाल, जवाहरलाल आयाना, सत्यनारायण बैरागी, मांगीलाल बोडाना, गिरधारीलाल, राजेंद्रसिंह, करण मालवीय बहादुरपुर, विपिन जैन रोजाना, गुलाबसिंह सजापुर, एहसान शाह, बसंतीलाल चौधरी, मुकेश मालवीय, सईद कुरेशी, मेहबूब खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। आभार गौरव चतुर्वेदी ने माना।