– आरोपी के कब्जे से 5 लाख रुपए की मश्रुका जब्त
रतलाम। पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे थाना स्टेशन रोड़ द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है पूर्व मे थाना स्टेशन रोड द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा एवं एम.डी. को जप्त कर प्रभावी कार्यवाही की गई है इसी तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे सउनि बबलु डागा ने मुखबीर सूचना से हमराह टीम प्रआर.नरेन्द्र चावडा, प्रआर महेन्द्र फतरोड, आर. हर्षल शर्मा, आर. दीपक मकवाना ने आरोपी आबिद पिता अजीज मैवाती (39) निवासी बजरंग नगर गुलशन बेकरी के पास रतलाम से प्लास्टिक की पारदर्शी थैली मे भरा मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स वजनी 50 ग्राम किमती 5,00,000/- रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी आबिद मैवाती को गिरफ्तार किया गया। आरोपी आबिद मेवाती से उक्त मादक प्रदार्थ एमडी किससे लाने व किसको देने के संबंध मे पुछताछ कर विवेचना की जा रही है। आरोपी आबिद मेवाती के विरुध अपराध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इनकी भूमिका रही सराहनीय –
मामले में निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उनि शांतिलाल चौहान, सउनि बबुल डागा, प्र.आर. मनोज पाँडेय, प्र.आर. महेन्द्र फतरोड, प्र.आर. नरेन्द्र चावडा, प्रआर.राजु अमलियार, प्रआर. बालाराम जाट, आर. हर्षल शर्मा, आर.विशाल सेन, आर.हेमराज डामोर, आर.विजय निनामा, आर. ललीत वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.