– बस चालकों और परिचालकों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य
– 3 दिन में सत्यापन कर यातायात थाना पर जमा कराने के निर्देश
– रतलाम के जैन पब्लिक स्कूल और नाहर ग्लोबल स्कूल में किया निरीक्षण
रतलाम। जिले के समस्त स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की सुरक्षा को लेकर नवागत एसपी अमित कुमार ने सभी स्कूल बसों की जांच के आदेश जारी किए हैं। जिसके बाद शनिवार को एसएसपी राकेश खाखा, उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय के निर्देशन में हमराह फोर्स के सर्वेश द्विवेदी और प्रधान आरक्षक मुकेश भास्कर ने रतलाम के जैन पब्लिक स्कूल व नाहर ग्लोबल स्कूल पहुंचकर बसों का निरीक्षण किया। स्कूल प्राचार्य और एवं स्कूल परिवहन प्रभारी की उपस्थिति में स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गार्नर, अग्नि शमन यंत्र, फस्र्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालको का ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको, परिचालको का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर 03 दिवस के अंतर्गत कार्यालय थाना यातायात को अवगत कराएंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए। उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय ने बस चालक व कंडेक्टर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.