– डीआईजी मनोजसिंह, एपी राहुल कुमार लोढ़ा सहित पुलिस अधिकारियों ने की रनिंग व साइकिलिंग
रतलाम। स्वास्थ्य जागरूकता के लिए रतलाम पुलिस ने सुबह 6 बजे रतलाम से इसरथुनी तक दौड़ तथा साइकिलिंग का आयोजन किया। पुलिस लाइन से प्रारंभ हुए आयोजन में 15 किमी दौड़ एवम 15 किमी साइकिलिंग दोनो के इवेंट हुए। आयोजन में लगभग 100 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। रास्ते में ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधिकारियो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया गया। ईसरथुनी पहुंचकर स्वल्पहार कर आयोजन का समापन किया गया।
डीआईजी व एएसपी ने की साईकिलिंग –
15 किमी साइकिलिंग करने वाले अधिकारी डीआईजी मनोज सिंह, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, आर. कुलदीप जाट सहित सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा रतलाम से ईसरथूनी तक 15 किमी साइकिलिंग की गई। एसपी ने लगाई दौड़ –
आयोजन के तहत एसपी राहुल लोढ़ा ने 15 किमी दौड़ लगाई। एसपी के साथ उपनिरी आनंद बागवान, सूबेदार मोनिका सिंह, रिटायर्ड एएसआई दयाकिशन, प्रधान आरक्षक विजय, अखिलेश सूर्यवंशी, जयंतीलाल, आर. तुषार, राहुल पाटीदार, नितेश नलवाया आदि शामिल रहे।