– 25 सितंबर से 20 अक्टुबर तक होगा पंजीयन, उसके बाद होगी खरीदी
रतलाम। खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 सितंबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक सोयाबीन के पंजीयन किया जाना है। इस हेतु किसान भाई पंजीयन केन्द्र पर भूमि रकबा सर्वे नम्बर, समग्र आई.डी., आधार नम्बर, बैंक खाता नम्बर, बैंक का आई.एफ.एस. कोड, मोबाईल नम्बर आदि दस्तावेजों के साथ फसलों का नि:शुल्क पंजीयन कराए।
उप संचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि फसलों का नि:शुल्क पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर तथा एम.पी.किसान एप के माध्यम से किसान पंजीयन करा सकते है। सांथ ही एम.पी.ऑनलाईन कियोस्क पर, कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्र पर, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर केफे के माध्यम से स:शुल्क पंजीयन करा सकते है। पंजीयन उपरांत समर्थन मूल्य पर खरीदी की जावेगी।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.