– मेले में विभिन्न कंपनियों ने युवाओं को दिया प्लेसमेंट
रतलाम। स्थानीय पी.एम. एक्सीलेस एवं आर्ट्स एंड साईंस कालेज में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने कालेज परिसर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा का अनावरण किया। रोजगार मेले में अलग-अलग क्षेत्रों से आई विभिन्न कम्पनियों ने रोजगार के लिए युवाओं को प्लेसमेंट किया।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री काश्यप ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा युवाओं को रोजगार देने के लिए योजनाएं लागू की गई हे । यहां पर रोजगार देने के लिए बाहर से भी कंपनियां आई है। हर माह मेला आयोजित होता है जिसमें स्थानीय उद्यमी और जिले के बाहर के उद्यमी तथा कम्पनियां आती है। हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में रोजगार उद्योगों के लिए एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण हुआ है। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए अत्यंत सकारात्मक माहौल बना है। आगामी दिनों भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट आयोजित होने वाली है। हमारे मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव द्वारा रतलाम के विकास के लिए अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण सदैव रखा गया है। इस कॉलेज भवन के नए कक्षों हेतु आठ करोड रुपए की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी गई थी स्वीकृत राशि भी प्राप्त हो चुकी है। मंत्री काश्यप ने युवाओं से कहा कि वह अपना करियर तो बनाएं ही साथ-साथ स्वामी विवेकानंद का भी अध्ययन करें, उनके विचारों को आत्मसात करें। महापुरुषों के बारे में पढऩे के बाद नई ऊर्जा प्राप्त होती है। मध्य प्रदेश शासन की नीति का जिक्र करते हुए मंत्री काश्यप ने कहा कि शासन ने जो नीति बनाई है उसमें स्पष्ट प्रावधान है कोई भी उद्योग बाहर से आता है तो उसमें 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार देना होगा। निश्चित रूप से उपरोक्त नीति से अब प्रदेश में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा।
इनकी रही उपस्थिति –
इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राधिका सिंह सिकरवार, महापौर प्रहलाद पटेल, प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, राजेंद्रसिंह लुनेरा, उमेश झालानी, विशाल शर्मा, धर्मेंद्र व्यास, विनोद करमचंदानी, निर्मल कटारिया, दिलीप गांधी, रवि जौहरी, शैलेन्द्र डागा, महेंद्र नाहर, बलवंत भाटी, जयवंत कोठारी, भगतसिंह भदौरिया, विनोद यादव, मेले के नोडल अधिकारी एस.एस. मौर्य सहित जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.