– मोटर साईकल के नंबर से हुई पहचान, राजस्थान के निकले आरोपी
– पुलिस ने किया गिरफ्तार
रतलाम। चांदनी चौक स्थित सौभाग्य ज्वेलर्स की दुकान में 15 मई को ग्राहक बनकर आए पति पत्नी ने सोने की बालियां चुराई और भागने में कामयाब हो गए, लेकिन बाली चुराते हुए वे दोनो सीसीटीवी में कैद हो गए, जिसके आधार पर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप से बाली चुराने वाले पति पत्नी की बाईक नंबर के आधार पर पहचान की और उन्है गिरफ्तार किया। आरोपी राजस्थान के दानपुर के निवासी हैं।
सौभाग्य ज्वेलर्स संचालक संजय पिता अनोखीलाल छाजेड़ ने माणकचौक थाने पर दुकान से 5.50 ग्राम की सोने की बाली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर माणकचौक थाना प्रभारी रणजीत सिंगार ने टीम गठित की गई। टीम द्वारा ज्वेलर्स की दुकान मे लगे सीसीटीवी फूटेज व शहर मे लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में दिखे संदिग्ध लोगों की पहचान कर पूछताछ की। दानपुर निवासी के रुप में हुई पहचान –
संदिग्ध की पहचान कांतिलाल पिता धीरजी मईडा निवासी भानपुर थाना दानपुर जिला बांसवाड़ा (राजस्थान) के रूप में हुई। संदिग्ध के घर पर दबिश दी। कांतिलाल से पूछताछ करने पर पत्नी कला के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई सोने की एक जोडी कान की बाली किमत करीब 40 हजार रुपए व अपराध में शामिल एक बाइक आरजे 03 एचएस 6046 को भी जप्त किया। जिसकी किमत किमती 80 हजार रुपए है।
दो महिलाएं आई और बातों में उलझाया –
ज्वेलर्स ने शिकायत में बताया था कि दुकान के अंदर दो महिलाएं थी। महिलाओं ने कान की बाली दिखाने का बोला। कर्मचारी कालु निनामा निवासी ग्राम बिबड़ौद ने कान की बालीया दिखाई। लेकिन महिलाओं ने कहा कि हमें बालीया पसंद नही आ रही। कान के टाप्स दिखाओ। तब कर्मचारी कालू निनामा कारीगर के यहां कान के टाप्स लेने गया। तो दोनों महिलाओं ने दुकानदार को कहा कि हमें पसंद नहीं आ रही है। दोनो महिलाएं दुकान से चली गई। जब सोने की बाली की ट्रे चैक की तो उसमे कान की एक जोड़ी सोने की बाली वजनी करीब 5.50 ग्राम की कम मिली।
दुकान के बाहर पहले से बाईक लेकर खड़ा था आरोपी –
पुलिस ने ज्वेलरी शॉप व दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फूटेज देखे। दुकान के बाहर एक व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा था। दुकान से दो में से एक महिला बाहर निकली और बाइक पर बैठ गई। बाइक के नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। नंबर के आधार पर आरोपी को तलाश किया। अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो सोने की बाली पत्नी द्वारा चुराना कबूल किया।