– समिट में शामिल होने के लिए उद्योगपतियों को पोर्टल पर करवाना होगा रजिस्ट्रेशन
रतलाम। भोपाल में आगामी 24 तथा 25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में रतलाम जिले से भी अधिक संख्या में उद्योगपति सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में सोमवार को आयोजित उद्योग कार्यशाला में दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर राजेश बाथम, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे, कार्यपालन यंत्री एमपीआईडीसी उज्जैन एसके पाल के साथ शहर के उद्योगपति वरुण पोरवाल, आशीष पालीवाल, सुभाष जैन, सुरेंद्र चत्तर आदि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में रतलाम जिले से आधिकाधीक रूप से उद्योगपति सम्मिलित होंगे, सबमिट का लाभ निश्चित रूप से रतलाम को मिलने वाला है। इस अवसर पर मौजूद उद्योगपतियों को इंटेंशन टू इन्वेस्ट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले के उद्योगपति भी अपने इन्वेस्टमेंट के संबंध में अपनी जानकारी सबमिट कर सकते हैं। इसके अलावा भोपाल समिट में शामिल होने के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के संबंध में भी उद्योगपतियों को जानकारी दी गई। बैठक में रतलाम जिले में तेजी से विकसित हो रहे उद्योगों पर चर्चा करते हुए कलेक्टर बाथम ने राज्य शासन की सकारात्मक नीतियों से अवगत कराया। नमकीन क्लस्टर के विकास पर भी विस्तृत चर्चा की गई कलेक्टर ने बताया कि शामिल होने वाले रतलाम के उद्योगपतियों को भोपाल सबमिट के लिए सभी सहयोग प्रदान किया जाएगा अधिकारियों से विस्तार से दी जानकारी –
इस अवसर पर मौजूद कार्यपालन यंत्री पाल ने भोपाल सबमिट के बारे में विस्तार से अवगत कराया। अमरसिंह मोरे ने भी उपयोगी जानकारी दी। कार्यशाला में सुझाव दिया गया कि रतलाम के औद्योगिक विकास हेतु ग्लोबल सम्मिट जैसे आयोजनों में रतलाम के उद्योगपति प्राथमिकता से अपनी बात रख सके। इसके लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। जिससे रतलाम के उद्योगपति इन्वेस्टर समिट में शामिल होकर महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञान अर्जित कर अपने उद्योगों का विकास कर सकें। रतलाम के उद्योगपतियों हेतु बायर सेलर मीट का भी आयोजन रखा जाए जिससे कि यहां के उद्योगपति अपना उत्पाद अन्य उद्योगपतियों को भी दिखा सके एवं अपने व्यापार में वृद्धि कर सकें।