– केबीनेट मंत्री ने राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा से भेंट कर सौंपा पत्र
रतलाम। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने मंत्रालय, वल्लभ भवन में राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा से भेंट कर रतलाम जिले के 175 ग्रामों में 1956-57 के भू-अभिलेख विसंगति से अटके नामांतरण प्रकरणों का निराकरण करने के लिए सक्षम अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया।
श्री काश्यप ने राजस्व मंत्री को नोटशीट और रतलाम कलेक्टर द्वारा प्रमुख सचिव राजस्व को लिखे पत्र की प्रतिलिपि सौंपी। उन्होंने राजस्व मंत्री को बताया कि 1956-57 के बाद 1962 तक जिले के इन 175 ग्रामों का खसरा पंचसाला रिकार्ड उपल्बध नहीं होने से नामांतरणों में राजस्व अधिकारियों को कठिनाई आ रही है। नामांतरण नहीं होने से लोग परेशान है। अत: इस संबंध में सक्षम अधिकारियों को उचित मार्गदर्शन एवं निर्देश प्रदान कर अटके हुए नामांतरण प्रकरणों का निराकरण कराने का कष्ट करें। राजस्व मंत्री से भेंट के समय श्री काश्यप के साथ जिले के भाजपा पदाधिकारी मनोहर पोरवाल और जयवंत कोठारी भी मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.