– मप्र शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप समारोह में होंगे मुख्यअतिथि
रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम की कड़ी में पहली बार रतलाम की धरती पर नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति 2 फरवरी-2025 को नेहरू स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शस्त्र कला कौशल का प्रदर्शन करेंगी। इसके पूर्व 1 फरवरी 2025 को शाम 7 बजे श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर महाआरती की जाएगी। 3 फरवरी-2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण समारोह सुबह 11 बजे धूमधाम से किया जाएगा।रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण अंतिम दौर में पहुंच चुका है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री चेतन्य काश्यप मौजूद रहेंगे। सांसद श्रीमती अनिता नागरसिंह चौहान अध्यक्षता करेंगी। इसके अलावा मुख्य वक्ता बतौर धार से राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख श्रीमती अमृता भावसार मौजूद होंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि बतौर रतलाम महापौर श्री प्रहलाद पटेल, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मंचासीन रहेंगे।
33 वर्षों से आयोजित हो रहा कार्यक्रम –
बता दें कि रतलाम राज्य की स्थापना बसंत पंचमी पर हुई थी। इसी कड़ी में पिछले 33 वर्षों से रतलाम स्थापना महोत्सव समिति एवं रतलाम नगर पालिक निगम द्वारा समारोह आयोजित किए जाते हैं। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति सदस्य रामबाबू शर्मा, विप्लव जैन, गोपाल शर्मा, अनुज शर्मा, पवन सोमानी, आदित्य डागा, ललित दख, सुशील सिलावट, राजेंद्र पाटीदार, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव मूणत, रवींद्र पाटीदार, अनिल कटारिया, राकेश नाहर, राजेंद्र पाटीदार (आयुष्मान), गोपाल शर्मा (तार वाला), राकेश पीपाड़ा, सौरभ श्रीमाल, मनीष सुरेका, नरेंद्र श्रेष्ठ, सत्यजीत राजावत, अभय काबरा सहित अन्य ने शहरवासियों से तीन दिवसीय होने वाले भव्य कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.