– धार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 2 किलो गांजा, 21 ग्राम एमडी, 02 ग्राम ब्राउन शगर और 05 अल्फाजोल टेबलेट की जब्त
– मामले में एक आरोपी धार का हरिश, दो आरोपी रतलाम के धीरज और फैज़ल, धार के हरिश पर रतलाम जिले में हत्या का प्रकरण है दर्ज
– मुखबिर ही निकला उक्त घटना का षडयंत्रकारी, रतलाम से ही खरीदा था मादक पदार्थ
रतलाम। देश भर में 1 जुलाई से लागू की गई भारतीय न्यास संहिता का सही मायने में धार पुलिस ने पालन किया हैं। धार पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध जारी अभियान के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बख्तावर मार्ग स्थित श्याम आटो पार्टस में व्यापारी समर्पण खत्री के मकान में दबिश देकर कुल 1 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा, 21 ग्राम अवैध एम.डी. पावडर, 02 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व 05 नग अल्फाजोल टेबलेट जप्त कर विवेचना में लिया गया था। मामले में सबसे रोचक बात यह हैं कि इस घटना का षडयंत्रकारी मुखबिर ही निकला। आरोपी हरिश जायसवाल ने चोरी की सीम का उपयोग कर पुलिस को मिथ्या सूचना देकर घटना कारित करवाई। आरोपी पर रतलाम जिले में हत्या का प्रकरण भी दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने हरिश के साथ ही रतलाम की आनंद कॉलोनी निवासी धीरज और फैजल को रतलाम से गिरफ्तार किया हैं। मामले में धार एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार का नगद ईनाम घोषित किया हैं। वहीं दण्ड नहीं न्याय करने पर धार के पंजाबी और सिंधी समाज ने धार एसपी, सीएसपी सहित पुलिस टीम को सम्मानित किया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने अवैध गांजे की डिलीवरी की मुखबिर सूचना मिलने पर हटवाडा अंग्रेजी शराब दुकान के सामने श्याम आटो मोबाईल की दुकान के उपर बने संदेही समर्पण पिता श्यामसुंदर खत्री के मकान की सघन तालाशी ली गई। तलाशी के दौरान मकान के दूसरी मंजिल पर रखी बिस्तर की पेटी में कुल 01 किलो 198 ग्राम अवैध गांजा, 21 ग्राम अवैध एम.डी. पावडर, 02 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर व 05 अल्फाजोल टेबलेट मिली, जिसे धार पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर थाना कोतवाली धार में धारा 8/20, 8/21, 8/22 स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
षडयंत्र रचकर रखा व्यापारी के यहां मादक पदार्थ –
पुलिस विवेचना के दौरान मौके पर पाए गए तथ्यो, तकनीकी साक्ष्य व संदेही समर्पण खत्री से पूछतांछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर किसी अज्ञात बदमाश द्वारा अपराधिक षडयंत्र रचकर उक्त अवैध मादक पदार्थ को व्यापारी समर्पण खत्री के घर की दूसरी मंजिल पर रखी बिस्तर पेटी के अंदर पूर्व से रखकर पुलिस को सूचना देना प्रतीत हुआ। दंड नहीं न्याय होगा के सिद्धांत पर की कार्रवाई –
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दंड नही न्याय होगा के सिद्दांत को ध्येय बनाकर, उपरोक्त षडयंत्र में शामिल मूल आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर उचित कार्यवाही हेतु लगाया गया था। इसी तारतम्य में थाना कोतवाली एवं सायबर शाखा धार टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटनास्थल व आसपास के लोगो से बारिकी से पूछतांछ की एवं घटनास्थल व उसके आसपास लगा धार शहर में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चेक किया गया तथा सायबर सेल की विशेष सहायता लेकर तकनीकी साक्ष्य संकलित कर षडयंत्रकर्ता आरोपी हरीश पिता बाबुलाल जायसवाल निवासी बख्तावर मार्ग धार को नामजद चिन्हित कर अभिरक्षा में पूछतांछ की गई। तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। मामले में षडयंत्र रचकर निर्दोष व्यापारी को फसाने की कोशिश को नाकाम करने पर पुलिस टीम का सम्मान किया गया।
रतलाम निवासी फैजल से खरीदा उक्त मादक पदार्थ –
विवेचना के दौरान आरोपी हरीश जाससवाल द्वारा अपने रतलाम जिले के रिश्तेदार (मांसी के लडके) आनंद कॉलोनी निवासी धीरज पिता मनोज जायसवाल के साथ मिलकर रतलाम के आनंद कालोनी में रहने वाले ड्रग्स सप्लायर फैजल पिता अतीक अहमद से उक्त मादक पदार्थ खरीदना पाया गया तथा समर्पण खत्री के दूसरी मंजिल पर लगे लोहे के गेट के ताले की चाबी कुछ दिन पूर्व चुराकर घटना के 01 दिन पूर्व रात्रि में अवैध रुप से घुसकर बिस्तर पेटी में उक्त मादक पदार्थ षडयंत्रपूर्वक रखना पाया गया है। मादक पदार्थ रखकर पुलिस को मिथ्या मुखबिर सूचना दी –
षडयंत्रकर्ता हरिश जायसवाल द्वारा स्वयं अपने पडोसी समर्पण खत्री के घर पर मादक पदार्थ रखकर पुलिस को मिथ्या मुखबिर सूचना देकर उसके घर की तलाशी करवाने पर प्रकरण में आरोपी हरिश के विरूद्ध धारा 58 (2) एनडीपीएस एक्ट व धारा 229, 329 (4), 61(2) बीएनएस की धाराओ का ईजाफा कर गिरफ्तार किया गया हैं। जिसे न्यायालय धार के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया।
सीम चुराने के मामले में भी दर्ज हुआ प्रकरण –
पुलिस ने आरोपी हरिश जायसवाल द्वारा फरियादी दीपक यादव के मोबाईल फोन से सिम चुराकर उक्त घटना षडयंत्रपूर्वक घटित करने पर फरियादी दीपक यादव की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्रमांक 402/24 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण भी दर्ज किया हैं।
बुधवार को रतलाम से धीरज और फैजल को किया गिरफ्तार –
पुलिस टीम ने मामले में आरोपी हरिश की निशानदेही पर धीरज पिता मनोज जायसवाल निवासी आनंद कालोनी रतलाम तथा फैज़ल पिता अतीक अहमद निवासी आनंद कालोनी रतलाम को गिरफ्तार किया। इनकी भूमिका रही सराहनीय –
आरोपी हरीश को गिरफ्तार करने में नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनील शर्मा, उनि अशोक लहरी, प्रशांत गुंजाल, प्रआर. आशिफ शेख, सुनील यादव, योगेश शर्मा, आर. शुभम सिंह जादौन, शिव वास्कले, राजेन्द्र पंवार, संजय, गोविंद, देवेन्द्र, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. विजय सिंह भाटी, राजेश सिंह चौहान, अनिल सिंह बिसी, अंकित सिंह रघुवंशी, प्रशांत सिंह चौहान, राहुल जायसवाल, रोहित नरगावे, महिला आर. दुर्गा नारवे, रिंकु रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.