– 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के आमजन कर सकेंगे अभिषेक
रतलाम। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत महात्माओं के सानिध्य में महाकाल महारुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में 301 यजमान एक साथ बाबा महाकाल का महारुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के अभिषेक के साथ दर्शन आमजन कर सकेंगे।
सनातन सोशल ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित (एपी) और सचिव रवि पंवार ने बताया 26 फरवरी-2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान श्री महाकाल बाबा का महारुद्राभिषेक की तैयारियों की जा रही है। सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत-महात्माओं के सानिध्य में धर्मनिष्ठ, जागरुक, समर्पित बंधुओं, मातृशक्ति के स्नेह सहयोग से एवं विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 301 धर्मनिष्ठ सपत्निक यजमान द्वारा 26 फरवरी-2025 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रात: 10.30 बजे से सत्यम् शिवम् सुन्दरम् महारुद्राभिषेक का ऐतिहासिक स्वरूप में विशाल आयोजन श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में किया जाएगा। विद्वान भूदेवों के द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा। अभिषेक में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुजन के रतलाम शहर में अलग-अलग स्थानों पर पंजीयन किए जाएंगे। श्रद्धालुजन पावर हाउस रोड स्थित पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा का निवास स्थान, थावरिया बाजार चौराहा स्थित गोपाल शर्माजी (टेलर्स), चांदनी चौक स्थित अनिल पुरोहित की एपी ज्वेलर्स, चांदनी चौक स्थित नीलेश सोनी, राममंदिर मार्ग स्थित बजरंग पुरोहित के श्रीलाल टेंट हाउस और दिलीप नगर स्थित रमेश पांचाल के यहां पर अभिषेक के लिए अपने-अपने पंजीयन करवा सकते हैं। सनातन सोशल ग्रुप संरक्षक और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, शैलेंद्र डागा, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रवीण सोनी, राजेश माहेश्वरी, संदीप व्यास, कैलाश झालानी, राजेश दवे, प्रभु राठौड़, अशोक पंड्या, सुभाष सोनी, पवन सोमानी, बद्रीलाल परिहार, रामबाबू शर्मा, बलवंत भाटी, निमिष व्यास, उपाध्यक्ष निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, नरेंद्र बाहेती, पप्पू माहेश्वरी, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेंद्र पाटीदार, विशाल अग्रवाल, मंगल लोढ़ा, रामचंद्र डोई,हितेश कामरेड, गोपाल शर्मा, शांतिलाल गवली, जितेंद्र ठन्ना, रमेश पांचाल, नरेंद्र श्रेष्ठ, चिराग असरानी, संजय कसेरा, राखी व्यास, प्रीति सोलंकी, पूजा शर्मा, शीतल पांचाल, आशा भाटी, राजश्री राठौर, पदमा उपाध्याय, सीमा अग्रवाल, नीना नीरंजनी, ज्योति सोनी, प्रीति गोयल, ममता परिहार, ज्योति सोलंकी, खुशी सिहास, टीना सोलंकी, विजया चौहान, मीना सोलंकी आदि ने धर्मनिष्ठ श्रद्धालुजनों से महाकाल बाबा के महारूद्राभिषेक में शामिल होने का आह्वान किया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.