– करीब 2 लाख से अधिक रुपए की राशि के मोबाईल किए जब्त
– गुम मोबाईल जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद
रतलाम। वर्तमान में मोबाईल आम जनता के लिए आवश्यक वस्तु बना हुआ हैं, लेकिन बीते कुछ समय से कई लोगों के मंहगे फोन कहीं गुम हो गए। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान होने लगा। मोबाईल गुम होने से आर्थिक नुकसान को देखते हुए नवागत एसपी अमित कुमार ने भारत सरकार द्वारा लांच की गई सीईआईआर पोर्टल की सहायता से गुम/खोये हुए मोबाईल फोन की रिकवरी हेतु निर्देश दिए। जिसके परिपालन में नामली पुलिस को सफलता मिली हैं, नामली पुलिस ने मध्यप्रदेश के रतलाम, उज्जैन, मंदसौर तथा राजस्थान के प्रतापगढ़ से करीब 16 एंडाइड मोबाईल फोन बरामद करते हुए मोबाईल धारकों को वापस लोटाए। नामली थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि एसपी अमित कुमार के आदेश पर एएसपी राकेश खाखा तथा एसडीओपी अभिलाष भलावी के मार्गदर्शन में पोर्टल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर सायबर सेल रतलाम की मदद से थाना नामली क्षैत्र में गुम हुए विवो, ओप्पो एवं अन्य नामी कम्पनियों के कुल 16 एंड्राइड मोबाईल किमती करीबन 2,10,000/-रूपये को जिला रतलाम, उज्जैन, मंदसौर एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से बरामद कर संबंधित मोबाईल धारकों को लौटाये गये हैं। गुम मोबाईल को बरामद करने में थाना प्रभारी के साथ सउनि संतोष अग्निहोत्री, प्र.आर.महेन्द्र सिंह, आरक्षक शिवराम मोर्य (पोर्टल ऑपरेटर), कुलदीप व्यास एवं सायबर सेल प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार की भूमिका सराहनीय रही।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.