– कलेक्टर आफीस में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
रतलाम। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता एवं जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय तथा रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्वप्रथम अग्रणी जिला प्रबंधक मोहनलाल मीणा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया तथा उक्त बैठक की जानकारी प्रदान की प्रदान की गई ।उक्त बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विभागवार समीक्षा की गई। बैठक में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा बैंकों के कार्यरत बी.सी. केन्द्रों की जानकारी उपलब्ध करवाने, उनके कार्यो की निरंतर समीक्षा, शासकीय योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कहा गया। साथ ही शासकीय योजनाओं के लंबित लक्ष्य 15 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के लिए सभी बैंकों को कहा गया। रतलाम गामीण विधायक मथुरालाल डामर द्वारा पशुपालन विभाग एवं शिक्षा ऋण के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाने हेतु कहा गया। साथ ही सैलाना तहसील में ऋण हेतु पर्चे बाटने पर चर्चा हुई। जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि द्वारा आपत्ति दर्ज की गई तथा इस प्रकार की प्रक्रिया प्रतिबंधित करने हेतु कहा गया।
बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, नाबार्ड के डी.डी.एम. एन.के.सोनी एवं शासकीय विभागों तथा जिले में कार्यरत् बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। बैठक के अंत में समस्त उपस्थित सदस्यों का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.