– 19 जुआरियोंं के विरूद्ध कार्रवाई की, दो आरोपी फरार
– रतलाम, जावरा, नागदा के साथ सरवन के जुआरी शामिल
रतलाम। जिलेभर में पुलिस द्वारा लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा हैं। इसी कड़ी में रतलाम के माणकचौक थाना पुलिस ने मोमिनपुरा में जुए के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 19 जुंआरियों पर प्रकरण दर्ज करते हुए करीब 2 लाख की राशि जब्त की हैं। रतलाम पुलिस ने दोपहर में रतलाम की सड़कों पर जुआंरियों को जुलूस भी निकाली। पुलिस कार्रवाई में पकड़े गए जुआंरियों में रतलाम के साथ जावरा, नागदा और सरवन के जुआरी शामिल हैं। पकड़े गए 19 जुंआरियों मे से 17 को पुलिस ने पकड़ा हैं, 2 जुआरी फरार हैं। जिनकी तलाश जारी हैं।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि लंबे समय से मोमिनपुरा क्षैत्र में बडे स्तर पर जुंआ खेले जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर थाना माणकचौक ने रविवार की रात करीब 11 बजे कार्रवाई करते हुए मुमताज कुरैशी के मकान से कुल 17 जुआरियों को जुंआ खेलते पकड़ा, कार्रवाई के दौरान 2 जुंआरी फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कुल 19 जुआरियों के विरू। सार्वजनिक जुआ एक्ट की धारा 3-4 तथा बीएनएस की धारा 112 के तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 92 हजार 500 रुपए की नगद राशि भी जब्त की हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिह गाडरिया, उप.निरी. प्रवीण वास्कले, प्र.आर. सुधीरसिंह राठौर, अमित त्यागी, राजेश मईडा, संजय सोनावा, संजय राठौर, अविनाश मिश्रा, संदीप शर्मा, नितीन डामोर की सराहनीय भूमिका रही।जुआरियों में रतलाम, जावरा, नागदा तथा सरवन के आरोपी भी शामिल –
– निलेश पिता गोपाल सोनी (40) निवासी भरावा की कुई रतलाम (आरोपी पर जुआ सट्टा अधिनियम के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– संतोष पिता लक्ष्मीनारायण राठौर जाति तेली (61) निवासी गौशाला रोड़ रतलाम (आरोपी पर जुआ सट्टा अधिनियम के 07 अपराध पंजीबद्ध)
– जुल्फीकार पिता गफ्फार खाँ निलगर (35) निवासी भारत कालोनी जावरा (आरोपी पर जुआ सट्टा अधिनियम के 07 अपराध पंजीबद्ध)
– युसुफ पिता शमशुद्दीन निलगर (37) निवासी हम्मालपुरा जावरा (आरोपी पर जुआ एक्ट के तहत 01 अपराध पंजीबद्ध)
– सोमिल पिता मनोहरलाल रांका जाति जैन (49)निवासी राजस्व कालोनी रतलाम (आरोपी पर जुआ अधिनियम के तहत 02 अपराध पंजीबद्ध)
– गुलशेर पिता शफी खान (28) चंबल मार्ग बालाराम की कुटिया नागदा जक्शन (आरोपी पर मारपीट व जुआ के 02 अपराध पंजीबद्ध)
– दिलीप कुमार पिता रामखिलावन वर्मा (49) निवासी रेल्वे कालोनी रतलाम (आरोपी पर जुआ एक्ट के 05 अपराध पंजिबद्ध)
– मनीष टांक पिता हीरालाल टांक (50) निवासी करमदी रोड़ चमारिया नाका रतलाम (आरोपी पर सट्टा, जुआ तथा आबकारी संबंधी 06 अपराध पंजीबद्ध)
– सलीम पिता ईलाही बक्श शाह (45) निवासी सुभाष नगर रतलाम (आरोपी पर सट्टा, जुआ, चोरी तथा आर्मस एक्ट के 18 पंजिबद्ध हैं)
– फिरोज पिता इकबाल अहमद (44) निवासी मोमिनपुरा रतलाम ( आरोपी पर जुआ, सट्टा के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– मो. हनीफ पिता एजाज कुरैशी (40) निवासी कुरैशी मण्डी रतलाम (आरोपी पर जुआ एक्ट के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– सुनील पिता नाकू निनामा (24) निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन ( आरोपी पर जुआ, चोरी और आर्मस एक्ट के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– दिनेश पिता हुकिया डिन्डोर (23) निवासी ग्राम रामपुरिया थाना सरवन (आरोपी पर चोरी और जुआ एक्ट के 02 अपराध पंजीबद्ध)
– लियाकत अली पिता मुस्ताक अली (46) निवासी ओझाखाली रतलाम (आरोपी पर जुआ एक्ट और गोवंश के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– कमलेश पिता कालूराम सिलावट (40) निवासी लक्खड़पीठा सिलावटो का वास रतलाम (आरोपी पर जुआ और मारपीट के 04 प्रकरण पंजीबद्ध)
– इमरान पिता इकबाल खान (34) निवासी राजेन्द्र नगर रतलाम ( आरोपी पर जुआ और मारपीट के 03 अपराध पंजीबद्ध)
– सलीम पिता युसुफ मोहम्मद लोहार (45) निवासी भारत कालोनी जावरा (आरोपी पर जुआ एक्ट का 01 अपराध पंजीबद्ध)
ये दो आरोपी हुए फरार –
– एजाज पठान पिता अब्दुल बसीर पठान निवासी मोमिनपुरा रतलाम ( आरोपी पर मारपीट, रासुका, हत्या का प्रयास, बलवा, जुआ, सट्टा एक्ट के 33 अपराध पंजीबद्ध)
-मुमताज कुरैशी निवासी मोमीनपुरा रतलाम (आरोपी पर जुआ एक्ट का 01 अपराध पंजीबद्ध)