– एसपी अमित कुमार ने चीता फोर्स की बैठक लेकर लिए आवश्यक दिशा निर्देश
जावरा। पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम अमित कुमार द्वारा रतलाम शहर मे तैनात चीता पार्टी की मिटिंग ली गई जिसमें क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के संबंध में चीता पार्टी को पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा निम्नानुसार निर्देश दिये गए। जिसमें मुख्य रुप से शहर से चोरी हुए वाहनों को पकडऩें पर 10 हजार का ईनाम तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण जब्त करने पर 5 हजार का ईनाम दिया जाएगा। वहीं काम में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
एसपी ने बैठक में निम्न निर्देश दिए –
– हर 15 दिवस में चीता पार्टी द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा मीटिंग पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा ली जावेगी।
– किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से चोरी में उपयोग किये जाने वाले उपकरण (कटर, पाना आदि) जप्त करने पर संबंधित चीता को 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।
– चीता पार्टी अपने क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थल एवं अवैध गतिविधियों के स्पॉट आदि की जानकारी हेतु पॉकेट डायरी के साथ भ्रमण/चेकिंग डायरी रखेगी।
– चीता पार्टी द्वारा होटल, लॉज, धर्मशाला, बैंक, कॉलोनी, गुंडे, बदमाश, गोल्ड लोन कम्पनी, एटीएम आदि की सतत् चेकिंग कर अपनी साप्ताहिक डायरी में इसका उल्लेख करेंगें।
– चीता पार्टी द्वारा सप्ताह में किये कार्य की साप्ताहित डायरी पुलिस अधीक्षक रतलाम को भेजेगी जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा की जावेगी।
– गश्त में या भ्रमण के द्वौरान तथा वीडीपी पोर्टल के माध्यम ये चोरी गया वाहन पकडऩे पर संबंधित चीता को 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।
– चीता पार्टी द्वारा शहर में सतत् भ्रमण कर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की चेंकिग की जावेगी तथा ऐसी चेंकिग में चाकु या अन्य हथियार पक?ने पर चीता पार्टी को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।
– शहर में तेज रफ्तार से बाईक चलाकर कट मारने वाले बाइकर को चिन्हित कर समझाईश दी जाकर आवश्यक होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावे।
– प्रत्येक चीता को दिये गये निर्देश कढाई से पालन किया जावेगा एवं लापरवाही बरतने वाले चीता पर सख्त कार्यवाही की जावेगी