जावरा। विधानसभा के गांव सुखेड़ा में टेकरी पर स्थित श्री योगहटी बजरंगबली मंदिर पर महाकुंभ प्रयागराज में बारस पर हुए महा सुंदरकांड के साथ यहां भी स्वर्गीय श्री मदनलाल काबरा की स्मृति में संगीत मय सुंदरकांड आयोजित कर महाप्रसादी का आयोजन भव्य आरती के पश्चात किया गया। इस अवसर पर रतलाम के कालिका माता सत्संग सुंदरकांड भक्तों की ओर से संगीत में सुंदरकांड की प्रस्तुति दी जिसमें रतलाम के राजेंद्र सोनी, प्रेम सोनी के साथ संतोष सांवरिया, कृष्ण कांत तिवारी ने भी साथ दिया। योग हठी बालाजी मंदिर पर राजस्थान के विजयनगर, गुलाबपुरा, जयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, मध्य प्रदेश के जावरा, सुखेड़ा, उज्जैन, नागदा , इंदौर व गुजरात से भक्तगण उपस्थित रहे। जिसमें विजय नगर काबरा परिवार के दिनेश काबरा व सुखेड़ा के प्रेम मालपानी परिवार द्वारा रजत मुकुट, रजत छत्र, बाजूबंद, व गले का हार बजरंगबली के चरणों में समर्पित कर महा आरती आयोजित कर महा प्रसादी कराई गई। मंदिर तक सड़क बनाने और पर्यटन स्थल में परिवर्तित करने की मांग –
उल्लेखनीय है कि सुखेड़ा के समीप स्थित योग हठी हनुमान मंदिर प्राचीन होकर सिद्धि स्थान बना हुआ है जहां जन मानस काफी संख्या में आ रहे हैं। उक्त स्थान पर जाने आने के लिए प्रशासन से भी समिति के लोगों द्वारा रोड बनाए जाने व उक्त स्थल को पर्यटक में परिवर्तित करने की मांग कर रहे हैं। व्यवस्थापक जय नारायण मालपानी पूर्व सरपंच ने बताया कि हमारे द्वारा इस स्थान पर आम जन से निजीजमीन दान में लेकर रास्ते का निर्माण कराया गया हंै। अब प्रशासन को चाहिए कि वह इसे शासकीय घोषित कर यहां सुविधा उपलब्ध काराये।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.