– शासकीय महाविद्यालय जावरा में हुआ आयोजन
जावरा। भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय के उर्दू विभाग द्वारा उर्दू में कसीदा निगारी विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ एजी पठान के साथ मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. असरार उल्लाह अंसारी विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच उपस्थित रहे। प्रारंभ में उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नारायण पाटीदार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तथा विद्यार्थियों को विषय की भूमिका बताई । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एजी पठान ने उर्दू की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उर्दू पढऩे और पढाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ.असरार उल्लाह अंसारी ने उर्दू में कसीदा निगारी विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा गया कि कसीदा निगारी उर्दू में एक अहम मुकाम रखती है साथ ही बताया कि कसीदे का आरंभ अरब में हुआ था जहां से यह ईरान पहुंचा ईरान मे फारसी में कसीदे लिखे गए फारसी से यह उर्दू में परिवर्तित होकर हिंदुस्तान तक पहुंचा। इस अवसर पर महाविद्यालय के उर्दू विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे। महाविद्यालय के उर्दू विभाग की डॉ शबाना निकहत अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।