– भूतेड़ा की सहकारी सोसायटी में 10 सालों से निर्विरोध अध्यक्ष के पद पर रहे पाटीदार
– नए प्रस्तावित फोरलेन में जीवन भर की कमाई से बनाया मकान जाने से बीते कुुछ दिनों से चिंता में थे पाटीदार
जावरा। उज्जैन से जावरा तक प्रस्तावित ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरु होने से पहले ही इसका विरोध शुरु हो गया हैं। विरोध के साथ ही अब इस एक्सप्रेस वे की चपैट में करोड़ो का मकान आने से चिंता ग्रस्त भूतेड़ा सहकारी सोसायटी के विगत 10 सालों से निर्विरोध अध्यक्ष रहे समाजसेवी मोहनलाल पाटीदार को महज 55 वर्ष की आयु में ही निधन हो गया। ग्रामीणों की माने तो दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के समीप गांव के बाहर उनका करोड़ा रुपए का मकान बना हैं वहीं मकान से लगी करीब डेढ़ से दो बीघा जमीन भी नए प्रस्तावित उज्जैन जावरा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे निर्माण में अधिगृहित को रही हैं। हालही में कलेक्टर के आदेश पर एमपीआरडीसी के अधिकारियों और तहसीलदार जावरा को भूतेड़ा में आयोजित शिविर में भी प्रभावितों के साथ पाटीदार ने अपनी जमीन और मकान को बचाने की गुहार लगाई थी, ज्ञापन व दस्तावेज भी सौंपे थे, लेकिन अधिकारियों ने केवल ज्ञापन लेकर उसे ऊपर भेज दिया। एक्सप्रेस वे में मकान और जमीन के जाने से पाटीदार विगत समय से चिंता ग्रस्त थे और उसी सदमें से वे बिमार भी चल रहे थे। अपने जीवन भर की कमाई से एक्सप्रेस वे के समीप करोड़ो रुपए के मकान के जाने की चिंता में महज 55 वर्ष की अल्पायु में ही मोहनलाल पाटीदार का निधन हो गया हैं। पाटीदार के निधन से समुचे गांव में शोक की लहर छा गई। ग्रामीण पाटीदार की मौत के लिए सीधे सीधे ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे को ही जिम्मेदार बता रहे हैं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.