– शहर की मातृशक्ति के ने शहर के सभी रामभक्तों से किया नाट्य मंचन को देखने का अनुरोध
जावरा। हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के संघर्ष की 500 साल की गाथा को लेकर शहर की खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी प्रांगण में नगर की मातृ शक्ति द्वारा श्रीराम जन्मभूमि संघर्ष गाथा का नाट्य मंचन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर की 200 से अधिक बहिने अपनी प्रस्तुति देगी। आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रान्त के प्रान्त कार्यवाह विनीत नवाथे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजन में भव्य राम दरबार के साथ 500 वर्ष की गाथा पर प्रदर्शनी लगी रहेगी। आयोजक समिति ने समस्त राम भक्तों को परिवार एवं इष्ट मित्रो सहित श्रीराम जन्मभूमि के नाट्य रुपांतरण को देखने का आग्रह किया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.