जावरा। विधानसभा चुनावों के तहत आचार संहिता लागु हो चुकी है। ऐेसे में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से अर्लट हो चुका है। शहर में आने-जाने वाली सीमा पर अस्थाई चैैक पोस्ट स्थापित कर प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में मामनखेड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से अवैध रुप से 45 क्वार्टर शराब जप्त की।
माननखेड़ा चौकी प्रभारी उनि वीडी जोशी ने बताया कि पिपल्या जौधा बाछड़ा डेरा के सामने ग्राम पिपल्या जौधा से राकेश पिता रामेश्वर भाटी(40) बाछड़ा निवासी पिपल्या जौधा थाना रिगंनोद के पास से मदिरा प्लेन शराब के 45 क्वाटर जप्त किए गए। जप्त शराब की कीमत करीब 3 हजार 150 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी राकेश भाटी को गिरफ़तार कर 34 आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया।