– होटल कर्नावट ऐवेन्यू पर हुआ आयोजन
– मुंबई की सुप्रसिद्ध गज़ल गायिका साधना जेजुरिकर ने की शिरकत
जावरा। लतामंगेश्कर म्युजिक अकेडमी जावरा द्वारा संगीत कार्यक्रम शाम ए गजल का आयोजन होटल कर्नावट ऐवेन्यू में किया गया। कार्यक्रम में मुंबई की सुप्रसिद्ध गजल गायिका साधना जेजुरिकर ने गजलों की शानदार प्रस्तुति देकर सुगम संगीत कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
अकैडमी के डायरेक्टर व गजल सम्राट एहमद रजा पप्पन ने म्यूजिशियन लक्की राठौर रतलाम मशहूर तबलावादक, शाहिद मासूम कीबोर्ड, दादू अली वायलन वादक व ताहिर रजाअ के साथ अपनी गज़लों की प्रस्तुति से संगीत निशा में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम का प्रारम्भ अकेडमी की छात्रा सुधा शर्मा ने गणपति वंदना से की, अकेडमी के छात्र संजोतसिंह व सुधा शर्मा ने भी अपनी शानदार गजल प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरतदास बैरागी, समाजसेवी संतोष मेढ़तवाल, डॉ. घनश्याम पाटीदार, मसूद खान, रघुवीर सिंह जेतका उपस्थित रहे।
बीएड कॉलेज प्राचार्य शर्मा का किया सम्मान –
कार्यक्रम में शिक्षा जगत में शहर का नाम रोशन करने वाले शिक्षाविद व लेखक डॉ महेश कुमार शर्मा (प्राचार्य) का प्रतिकचिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में कनकमल कांठेड़, बाबुलाल नाहर, अशोक चोपड़ा के साथ बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी मौजुद रहे। संचालन अकेडमी छात्र गोपाल पाटीदार ने किया। आभार डॉ महेश कुमार शर्मा ने माना।