– दो प्लास्टिक के बोरो में भरा था 42 किलो डोडाचुरा
जावरा। जिले भर में अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध जारी अभियान के तहत जावरा शहर पुलिस को सफलता मिली, पुलिस ने आल्टो कार से मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए पीआर लिया। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में एएसपी राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो के निर्देशन में शहर थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन द्वारा टीम का गठन किया गया।
थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उनि प्रतापसिंह भदौरिया द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सूचना पर महु-नीमच फोरलेन रोड़ रेस्ट हाऊस चौराहे पर नाकेबंदी व चैकिंग की गई। इस दौरान एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते व प्रभावी कार्रवाई करते हुए बुधवार शाम को रेस्ट हाऊस चौराहा महु नीमच रोड से आल्टों 800 कार एमपी 09 सीडी 5473 की चैकिंग की गई। जिसमें से दो प्लास्टिक के काले रंग के बोरो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 42 किलोग्राम मिला। पुलिस ने आरोपी राधेश्याम पिता भेरूलाल पाटीदार (58) निवासी ग्राम बरगड थाना औद्योगिक क्षैत्र को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त किया। जप्त मादक पदार्थ डोडाचुरा की कीमत 85 हजार रूपये बताई जा रही है। शहर पुलिस ने अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। आरोपी राधेश्याम पाटीदार को न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोत संबंध मे पूछताछ की जा रही है।2 लाख 85 हजार की माश्रुका जप्त –
उनि प्रतापसिंह भदौरिया ने बताया कि दो प्लास्टिक के काले रंग के बोरो मे भरा मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल वजन 42 किलोग्राम जिसकी कीमत 85 हजार रूपये तथा सफेद रंग की आल्टो 800 कार क्रमांक एमपी 09 सीडी 5473 की कीमत 2 लाख रूपये जप्त की गई।
इनका रहा सहयोग-
उक्त कार्रवार्ई में थाना प्रभारी जितेन्द्रसिंह जादौन के साथ उनि प्रतापसिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक जाकीर खान, मृदंग सातपुते, आरक्षक राधेश्याम चौहान, अंतिम चौहान, राजेश पंवार, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा, सुगड सिंह, सावरियां पाटीदार आदि का विशेष सहयोग रहा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.