– बच्चों को डॉक्टर, इंजिनियर के जगह नन और फादर बनाने पर देते ध्यान
– होली, दिवाली के बजाए केवल क्रिस्मस पर्व मनाना प्राथमिकता
– ईसाई धर्म के केलेण्डर और पोस्टर हटाए, मां सरस्वती और भारत माता के फोटो लगाकर उतारी भारत माता की आरती
जावरा। शहर के पिपलौदा रोड़ स्थित ईसाई कम्यूनिटी द्वारा संचालित सेंट पीटर्स सिनीयर सेकेण्डरी स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया, पहले विद्यालय के गेट के बाहर जमकर नारेबाजी की, फिर विद्यालय के अंदर दाखिल होकर विद्यालय के कार्यालय और कक्षाओं में लगे ईसाई कम्यूनिटी के पोस्टर, केलेण्डर हटाकर उनके स्थान पर मां सरस्वती की तस्वीर लगाई और भारत माता की आरती उतारी। इसी बीच सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा। जहां अभाविप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी नौकझोक हो गई।
शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई जावरा ने सेंट पीटर स्कूल मैं चल रही अनियमिताओं को लेकर आंदोलन और प्रदर्शन किया। अभाविप पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि ईसाई कम्पयूनिटी के स्कूल में बच्चों को डाक्टर्स, इंजिनियर बनाने के बजाय नन और फादर बनाने पर जोर दिया जाता हैं। स्कूल में होली, दीवाली या अन्य त्यौहार नहीं मनाते हुए केवल क्रिस्मस का त्यौहार ही मनाया जाता हैं, स्कूल में एक ईसाई सम्प्रदाय के देवी की प्रतिमा लगी हैं, जिस पर लिखा हैं यही तुम्हारी मां हैं, विद्यालय प्रबंधन द्वारा नन्हे मुन्नों बच्चों को केवल ईसाई कम्यूनिटी के देवी देवाताओं के बारे में ही बताया जाता हैं और तो तो सुबह होने वाली प्रार्थना और राष्ट्रगान के बाद भारत माता के जयकारे भी नहीं लगाए जाते हैं, सभी कक्षाओं में ईसाई धर्म के ही पोस्टर व केलेण्डर लगे हैं। विद्या की देवी सरस्वती की एक भी प्रतिमा या फोटों नहीं लगी हैं। अभाविप पदाधिकारियों ने ये रखी मांग –
प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सुबह प्रार्थना के पश्चात भारत माता का जय घोष करवाने, सभी कक्षाओं में लगी ईसाई धर्म की देवी देवताओं की तस्वीर हटाने और भारत माता और मां सरस्वती की तस्वीर लगाई जाने की मांग की, विद्यालय में क्रिस्मय के अलावा अन्य धर्मो के त्यौहार भी मनाए जाए ताकि बच्चों को सभी धर्मो के त्यौहारों और रिती रिवाजों का भी ज्ञान हो। विद्यालय में भारत माता की सामूहिक आरती की –
विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी व कार्यकर्ता चलती बारिश में डटे रहे और स्कूल कार्यालय में भारत माता और सरस्वती माता की तस्वीर लगाई उसके पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जावरा के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल के ऑफिस में भारत माता की सामूहिक आरती की गई और सभी कक्षाओं में लगी हुई ईसाई धर्म के देवी देवताओं की तस्वीर भी हटवाई गई। इस दौरान जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर मंत्री लविश चौरडिया के साथ नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।