– शादियों में मेहमान बनकर आते हैं और चोरी को अंजाम देने वालों पर पुलिस की सख्ती
जावरा। सावधान …. आप भी यदि किसी शादी में मेहमान बनकर गए हैं, और आपके आसपास यदि ऐसे लोग दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को या जिनके यहां शादी हैं, उन्है आगाह करें, ताकि उनके यहां खुशियों में भंग का पड़े और वे आर्थिक नुकसान से बच सकें।
जी हा हम बात कर रहे हैं, शादियों में बगैर बुलाए मेहमानों की, इन बगैर बुलाए मेहमानों पर निगरानी रखने पुलिस ने सख्ती बरतना प्रारंभ कर दी हैं। अक्सर सुनने में आता हैं कि फलाने की शादी में फलाने रिसोर्ट से रुपयों से भरा बैग, गहनों की थैली चोरी हो गई, जिसके बाद शादी की खुशियों में विध्न पड़ जाता हैं, अब ऐसी वारदात ना हो इसको लेकर शहर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए नया प्रयोग प्रारंभ किया हैं, अब हर शादी में पुलिस सिविल ड्रेस में मौजुद रहेगी, ताकि शाादी में अंजान तथा बगैर बुलाए मेहमानों पर नज़र रखी जा सके। जिसकी शुरुआत पुलिस ने बीएलएम पैलेसे कर दी हैं, पुलिस ने बीएलएम पैलेस पर हुई शादी में बगैर बुलाए संदिग्ध कुछ युवकों को पकड़ा, उनकी पहचान के लिए जब घर वालों को दिखाया तो पता लगा कि वे तो बिन बुलाए मेहमान हैं और उन्है कोई जानता ही नहीं हैं, बस फिर क्या था, पुलिस ने करीब चार युवकों को उठाया और शादी से बाहर ले गए तथा उनसे पुछताछ की, हालाकि चारों केवल खाना खाने शादी में आए थे, किसी प्रकार की वारदात नहीं की थी, तो पुलिस ने उन्है चेतावनी देकर फिलहाल छोड़ दिया, साथ ही आगे किसी शादी में इस तरह घुसने पर कार्रवाई करने की बात भी कहीं।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.