जावरा। देश की संसद से असहिष्णु अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए विपक्षी दल के प्रमुख राहुल गांधी द्वारा समस्त हिन्दू समाज को हिंसक कहने के विरोध में जावरा नगर के घंटाघर चौराहे पर सर्व हिंदू समाज द्वारा पुतला दहन किया गया । पुतला दहन के लिए मौजुद युवाओं ने संसद में राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इटालियन मां की कोख से जन्म लेने वाला व्यक्ति कभी भारत माता और भारत देश का सम्मान नही कर सकता।
भारत देश की संस्कृति, सभ्यता, विरासत की जानकारी के अभाव में उन्होंने समस्त हिन्दू समाज को अभद्र भाषा में (हिन्दू हिंसक) बोला गया जिसकी हम निंदा करते हैं। पुतला दहन के दौरान मौजुद युवाओं ने जमकर नारेबाजी भी की।