जावरा। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव समिति के द्वारा राम मंदिर संघर्ष के पिछले साढ़े 500 साल के इतिहास पर भव्य प्रदर्शनी शहर के सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम पर लगाई गई। जिसका अवलोकन शहरवासियों के साथ स्कूलों के विद्यार्थी एवं नगर के नागरिक महिलाएं एवं बच्चे कर रहे है। रविवार को शहर के महावीर इंटरनेशनल स्कूल, सानिध्य कान्वेंट स्कूल तथा जावरा पब्लिक स्कूल के साथ जन अभियान परिषद के सदस्य एवं विद्यार्थी प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं, उसका इतिहास समझ रहे हैं। समिति की सोनाली जैन ने बताया कि साढ़े 500 वर्ष के इतिहास को प्रदर्शनी द्वारा जो बताया गया है, उसमें राम मंदिर के संघर्ष से पुन: निर्माण तक की यात्रा का वर्णन है जिसे नगर के परिवार सहित अवलोकन करना चाहिए।