– तीन आरोपियों को एसडीएम ने शांति भंग करने और गुडागर्दी मचाने के आरोप में भेजा जेल
जावरा। शहर के प्रीयदर्शनी इंदिरा गांधी बस स्टेण्ड के बाहर पान व चाय की दुकानों पर रुपए नहीं देने और उधारी के रुपए मांगने की बात पर दुकानदार के साथ अभद्रता, गाली गलोच और मारपीट करने के साथ ही पुलिस को भी गाली देने के मामले में शहर के तीन युवकों पर पुलिस ने शांति भंग करने और गुुंडागर्दी फैलाने के आरोप में प्रकरण दर्ज करते हुए उन्है एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्है जेल भेज दिया गया। अस्पताल से मेडिकल के बाद एसडीएम कोर्ट पहुंचते समय गाड़ी खराब होने के चलते पुलिस आरोपियों का चौपाटी क्षैत्र और बस स्टेण्ड में जुलूस निकाला, ताकि इनकी गुंडागर्दी निकल सके।
शहर पुलिस थाना प्रभारी जितेन्द्रपालसिंह जादौन ने बताया कि बस स्टेण्ड के बाहर पान की दुकान संचालित करने वाले आयुष राठौर के साथ आरोपी दीपेन्द्रसिंह, कुंदनसिंह और महीपालसिंह तीनो निवासी जावरा ने गाली गलोच करते हुए मारपीट की, जब फरियादी ने पुलिस को बुलाने की बात कहीं तो आरोपियों को पुलिस को लेकर भी अपशब्द कहे। जिसके चलते फरियादी की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज गिरफ्तार किया गया। जांच अधिकारी रघुवीर जोशी ने बताया कि तीनों आरोपियों को शुक्रवार को दोपहर में एसडीएम त्रिलोचन गौड़ की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्है जेल भेज दिया गया। जोशी ने बताया कि बस स्टेण्ड के बाहर चाय, पान आदि की दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों ने आरोप लगाया कि वे आरोपी आए दिन दुकान से सामान लेकर रुपए नहीं देते हैं, रुपए मांगने पर अभद्रता करते हैं, गुंडागर्दी मचाते हैं।