जावरा। भाई और बहिन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर विधानसभा जावरा की सभी लाड़ली बहनों के लिए विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने सभी बहनों को समर्पित करते हुए गाना गाया और बहनों से राखी बंधवाई, मौका था प्रदेश की महत्ती लाड़ली बहना योजना की रांशि अंतरण और रक्षाबंधन उपहार का, इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सभी बहनों के लिए फुलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों में मेरी बहना है गाना गाकर सभी का मन मोहा, वहीं आयोजन में सभी बहनों से राखी बंधवाई।
तिरंगा रैली में भी गाया था गाना –
इन दिनों में जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय पर गाना गाने का शोक चढ़ा हुआ हैं। बीते दिनों सीएम राईज स्कूल की तिरंगा रैली में भी विधायक ने बच्चों के साथ देश भक्ति गीत गाया था, तो वहीं लाड़ली बहनों के लिए भी गाना गाकर विधायक डॉ पाण्डेय ने अपने गायकी के शोक से सभी का मन मोह रखा हैं।