– रावणद्वार स्थित अन्नक्षैत्र पर की मानव सेवा
जावरा। अभिग्रहधारी उग्र विहारी घोर तपस्वी श्रद्धेय राजेशमुनिजी म. सा. के 50 वें जन्मदिवस के अवसर पर अन्न-क्षेत्र रावण दरवाजा पर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जावरा द्वारा गरीब अपंग असहाय लोगों को भोजन कराया गया। श्रद्धेय राजेशमुनिजी मसा कि अभिग्रह तप साधना। निरंतर गतिमान है। आपका गोल्डन बुक अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। इस समय आप जैन आराधना भवन समाजवादी इंदिरा नगर इंदौर में सेवाभावी संत राजेंद्रमुनिजी के साथ विराजित है। दीक्षा लेने के बाद से निरंतर आप बेले बेले बड़ी तप आराधना अभिग्रह से कर रहे हैं अभी हाल ही में आपका 2160 व अभिग्रह इंदौर में हुआ आप अपने संयमी जीवन में मध्य प्रदेश राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब अनेक राज्यों में प्रभु महावीर की जिनवाणी को जन-जन तक पहूचाने का कार्य कर रहे हैं। हम सब आपके जन्म दिवस पर आपकी बहुत-बहुत बधाई देते हुए मंगल कामना करते हैं। इस दौरान श्री संघ जावरा के पूर्व महामंत्री सुभाष टुकडिय़ा, ललित भंडारी, अशोक झामर, पवन डांगी, अंकित जैन, अशोक नंदेचा, संजय झामर, अनिल चपडोद, आनंद रांका, अशोक गोलेछा, आयुष चौरडिया, नगिन ओस्तवाल, राहुल चोपड़ा आदि उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.