– विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने भी रखी उक्त सड़क निर्माण की मांग
– उपमुख्यमंत्री विधायक से बोले प्रपोजल बनाकर भेजें अतिरिक्त राशि की जाएगी प्रदान
– सर्किंट हाऊस पर क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सौंपा मांग पत्र
– जावरा से हरियाखेड़ा गांव के साथ ही कई कॉलोनियों की राह होगी आसान
– प्रापर्टी एसोसिएशन ने भी सड़क निर्माण की रखी मांग
जावरा। शहर के पिपलौदा रोड़ चौराहे पर स्थित प्याऊ के समीप से होकर महाराणा प्रताप मांगलिक भवन से लेकर हरियाखेड़ा तक सड़क की मांग लंबे समय राजपूत समाज जन और ग्राम हरियाखेड़ा के रहवासी करते आ रहे हैं। जिसके बाद नगर पालिका ने पिपलौदा रोड़ चौराहे से महाराणा प्रताप मांगलिक भवन तक की सीसी रोड़ और नाली के टेंडर भी पास कर दिए लेकिन कार्यादेश नहीं मिलने से सड़क और नाली का निर्माण नहीं हो सका। जिसके चलते उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया और टेंडर भी निरस्त हो गए। पुन: इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को जावरा पहुंचे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के जावरा आगमन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने सांसद सुधीर गुप्ता और विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। उपमुख्यमंत्री के साथ ज्ञापन की प्रति सांसद व विधायक को भी दी।
कई कॉलोनियों की राह होगी आसान –
क्षत्रिय महासभा द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि इस सड़क के निर्माण से पिपलौदा रोड़ से लगी गई कॉलोनियोंं की राह आसान होगी और कई कॉलोनीवासियों को किचड़ और सड़क हादसे से मुक्ति मिलेगी। ज्ञापन के दौरान विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय ने भी उप मुख्यमंत्री देवड़ा से उक्त सड़क को लेकर चर्चा कर इसके निर्माण हेतु सिहस्थ मंद के साथ ही अतिरिक्त बजट स्वीकृत करने की मांग की। हरियाखेड़ा सरपंच जितेन्द्र पाटीदार ने भी उक्त सड़क के लिए ज्ञापन और पंचायत का ठहराव प्रस्ताव उपमुख्यमंत्री को देकर मांग की।
विशेष मद से राशि प्रदान करने का दिया आश्वासन –
क्षत्रिय महासभा और विधायक की मांग पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने उक्त सड़क निर्माण के लिए विशेष मद से राशि प्रदान करने का आश्वासन देते हुए विधायक डॉ पाण्डेय से उक्त सड़क के लिए प्रपोजल बनाकर शीघ्र भेजने के लिए कहते हुए राशि प्रदान की बात कहीं।
उप मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक का किया स्वागत –
ज्ञापन से पूर्व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, सासंद अनिल फिरोजिया तथा जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय का शाल श्रीफल और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय मंत्री व राजपूत समाज जावरा के अध्यक्ष डॉ हमीरसिंह राठौर, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी, सचिव जितेन्द्रसिंह राठौर, समाज के वरिष्ठ कानहसिंह चौहान, नेपालसिंह डोडिया, हनुमंतसिंह चन्द्रावत, माखनसिंह आयाना, महेन्द्रसिंह बामनखेड़ी, गजराजसिंह तालिदाना, राजेन्द्रसिंह सोलंकी, अजयसिंह भाटी, राजेन्द्रसिंह गुडरखेड़ा, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह चौहान, बहादुरसिंह सोनगरा, देवेन्द्रसिंह जादौन, दिलीपसिंह कछावा, हरिसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह खिंची, नंदेश्वरसिंह सैंगर, विजयपालसिंह चन्द्रावत, खुमानसिंह कछावा, प्रदीप सिंह झाला , विरेन्द्रसिंह चौहान, अजयसिंह कछावा, प्रियाकुंवर सिसौदिया, भेरुसिंह कछावा आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया।
प्रापर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने भी रखी मांग –
पिपलौदा रोड़ चौराहे से लेकर हरियाखेड़ा तक मौजुद कई कॉलोनियों में हजारों रहवासियों की सुविधा दिलवाने हेतु प्रापर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन ने भी उक्त सड़क को जल्द से जल्द बनाने की मांग की हैं। एसोसिएशन अध्यक्ष हेमंत श्रीमाल ने बताया कि पूर्व में भी इस सड़क को लेकर कई ज्ञापन दिए गए, कई बार इसके निर्माण को लेकर टेंडर भी हो गए, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन पाई हैं, एसोसिएशन ने भी उपमुख्यमंत्री, सांसद और विधायक से उक्त सड़क को बनाने की मांग की हैं ताकि कई कॉलोनियों की राह आसान हो सके।