– कोठी बाजार और बंदावीर दल ने नवरात्र के लिए किया समितियों का गठन प्रारंभ
– नवीन सदस्यों को सौपी जिम्मेदारी
जावरा। श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के साथ शक्ति स्वरुपा मां भगवती की नौ दिनी आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ होगी। नौ दिनों तक शहर के विभिन्न गरबा मंडल माता की भक्ति में रमेंगे, शहर के सभी पांडालों में माता की आरती के साथ गरबों की धुम मचेगी, गरबों के साथ विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। वहीं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस वर्ष नवरात्रि का पर्व संभवत: आचार संहिता के साये में मनेगा। जिसके चलते कुछ पाबंधिया रहेगी, उसके बाद भी सभी गरबा पांडाल त्यौहार को पुरे धुमधाम से मनाने के लिए जुट गए है। विभिन्न गरबा पांडालों में आयोजन के लिए समितियों का गठन हो चुका है, नए सत्र के लिए नवीन पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपने का काम भी प्रारंभ हो चुका है।
चौरसिया अध्यक्ष, दसेड़ा सचिव मनोनीत –
श्री नवदुर्गा उत्सव समिति कोठी बाजार जावरा द्वारा आगामी नवरात्रि का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने हेतु समिति के सदस्यों की बैठक राधेश्याम मंदिर पर आयोजित की गई। जिसमें नई कार्यकारिणी एवं पदाधिकारीयो का मनोनयन किया गया। अध्यक्ष पद पर पुष्पक चौरसिया, सचिव संदीप दसेडा, कोषाध्यक्ष प्रियंक धारीवाल ,गरबा संयोजक राजा चंचलानी, चेतना मनोरंजन मेला संयोजक सुरेश सोलंकी को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया। बैठक में समिति के संरक्षक अनिल दसेडा, विनोद मेहता, आलोक मोदी, पंकज पोरवाल, संजय मेहता, प्रकाश कांठेड, विशाल पटेल, संजय अरोड़ा, नगिन सकलेचा, टीकम दास रामचंदानी, हेमंत ठक्कर, संदीप संघवी के साथ समिति सदस्य मौजुद रहे।
बंदावीर दल की हुई बैठक – सांखला अध्यक्ष, सोनी सचिव मनोनीत
श्री बंदावीर दल पिपली बाजार जावरा द्वारा नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक लक्ष्मीकांत मंदिर पिपली बाजार पर रखी गई। जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर राहुल सांखला, सचिव पद पर चमन सोनी, कोषाध्यक्ष पद पर संजय सांखला को नियुक्त किया गया। मुख्य सरक्षक राजेंद्र पांडे, अशोक जैन आंटिया, अनिल दसेड़ा, नरेंद्र सेठिया, अजयसिंह भाटी, दिलीप हेमावत, संयोजक पद पर बाबूलाल सांखला, सहसंयोजक पद पर अनिल मोदी, उपाध्यक्ष पद पर राजेश राठौड़, राजेश चौहान को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संस्था के कमलेश राठौर, मुरली शर्मा, राजेश चौहान बापू, कमलेश राठौड़, पवन परमार, पप्पू तिवारी, यश लुणावत, लाला जोशी, आशीष चपड़ोद, तनीश कोचर, निक्कू परमार छोटू सांखला आदि उपस्थित थे।