जावरा। 67 वें राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बास्केटबॉल 19 वर्ष आयु बालक वर्ग में मध्य प्रदेश टीम का प्री नेशनल कोचिंग कैंप गुना में नोडल खेल केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय खेल मैदान पर 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक संपन्न हुआ। प्री नेशनल कोचिंग कैंप को प्रदेश लोक शिक्षण भोपाल के संयुक्त संचालक आलोक खरे, शारीरिक शिक्षा कक्ष के आमिर खान, राजेश यादव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी गुना सीएस सिसोदिया, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय एचएन जाटव, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्रपाल सिंह के निर्देशन में कोच मनुदेवसिंह चंद्रावत, मैनेजर मनोज शर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया। कैम्प के बाद मध्यप्रदेश टीम पटियाला पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु रवाना हुई। उक्त टीम के साथ जनरल मैनेजर मदन महामन, कोच मनुदेवसिंह, मैनेजर मनोज शर्मा भी रवाना हुए। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 11 तक खेली जाएगी।