– सुजापुर माताजी मंदिर पर जारी नौ दिवसीय श्रीराम कथा में बताई श्रीराम नाम की महिमा
जावरा। स्वयं भु आद्यशक्ति पीठ श्रीअम्बेमाता मंदिर पहाड़ी सुजापुर पर अठारहवा ज्ञान गंगा महोत्सव के दूसरे दिन श्री भारत माता सेवाश्रम न्यास अध्यक्षा पूज्य साध्वी हेमलता दीदी सरकार ने प्रभु श्रीराम के नाम की वंदना की महत्ता बताई। सती चरित्र की कथा के साथ ही नारी शक्ति की सुरक्षा को लेकर भी साध्वी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज नारी जो स्थिति समाज में हैं, इन सब परिस्थितियों के लिए माता पिता की गैर जिम्मेदारी और अत्यधिक स्वतंत्रता हैं। छोटी उम्र में युवा पीढि़ को मोबाइल और शराब की लत संस्कार हीनता की और ले जा रही हैं। अत्यधिक स्वतंत्रता के चलते ही लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। और यही लव जिहाद बेटियों का हत्या का कारण बन रहा हैं। कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को पौथी पूजन का लाभ मोहन प्रजापत, भूपेन्द्रसिंह सोलंकी, सुनिल राठौर, विशालसिंह सोलंकी ने लिया। सांयकाल आरती का लाभ कचरुलाल राठौड़ (पंचेवा), मांगुसिंह गौड़ (बाराखेड़ा), मनोहर जायसवाल, विक्रमसिंह सोलंकी, सालमसिंह सिसौदिया, भेरुलाल पांचाल (पंचेवा), महावीरसिंह बोरदिया, शांतिलाल राठौड़ (पंचेवा) ने लिया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.