जावरा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान पर असामाजिक तत्वों द्वारा सोश्यल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने के मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर शुक्रवार को दोपहर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जावरा इकाई द्वारा एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान को एक ज्ञापन प्रदान किया।
करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता जितेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह चौहान पर गलत टिप्पणी करने वाले सागर कच्छावा मालाहैड़ा जिला नीमच तथा अन्य असामाजिक तत्वों पर सख्त सख्त कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर उक्त ज्ञापन सौंपा गया हैं।
रैली के रुप में पहुंचे एसडीओपी आफीस –
ज्ञापन से पूर्व करणी सेना प्रदेश महासचिव शुभम सिंह रणावत, जिला अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह राठौर (गोंदी शंकर), विधि सलाहकार जितेंद्र सिंह डोडिया, चरणसिंह सोनगरा, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, राहुल सिंह (भानपुर), तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह परिहार, नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, मेघराजसिंह चंद्रावत, राजेंद्र सिंह नवेली, गुलाब सिंह डोडिया, श्रवण सिंह (गुर्जरबाडिया), ठाकुरसिंह अयाना सहित बड़ी संख्या में उपस्थित करनी सैनिक रैली के रुप में एसडीओपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।