– भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केकेसिंह कालूखेड़ा और कान्हसिंह चौहान भी रहे मौजुद
जावरा। कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम डॉ.थावरचंद गहलोत अल्प प्रवास पर जावरा पहुंचे। नगर की गांधी कॉलोनी स्थित भाजपा नेता डॉ दिलीप शाकल्य के निवास पर पहुंचकर परिवारजनों से मुलाकात की।ं शाकल्य परिवार के निवास पर परिवार के साथ भाजपा नेताओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अगवानी करते हुए राज्यपाल डॉ थावरचंद गेहलोत हार्दिक स्वागत किया। परिवार द्वारा डॉक्टर थावरचंद गहलोत का शाल श्रीफल एवं पुष्प माला से स्वागत किया, इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केकेसिंह कालूखेड़ा और कान्हसिंह चौहान ने भी राज्यपाल का स्वागत किया। शाकल्य के निवास पर गेहलोत ने अपनी स्मृतियों को ताजा किया। इस अवसर पर पुनमचंद गेहलोत, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत का भी स्वागत किया गया। इन्होने भी किया राज्यपाल का स्वागत –
सांसद प्रतिनिधि तथा वार्ड पार्षद शिवेन्द्र माथुर ने बताया कि डॉ शाकल्य के निवास पर राज्यपाल का स्वागत चन्द्रप्रकाश ओस्तवाल, पिंकेश मेहरा, देवेंद्र शर्मा, अशोक सेठिया, प्रदीप चौधरी, कीर्तिशरण सिंह, अभय कोठारी, विनोद चौरसिया, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय जैन, सचिन विनायका, पप्पू भंडारी, तेजसिंह पवार, दिलीप राठौर, अतुल मेहता , प्रमोद पंडित, हेमंत शर्मा, समीर मंसूरी, संजय मोदी, प्रमोद पुरोहित, अन्ना चौरसिया, राहुल मालवीय, गोविन्द परिहार, तपन व्यास, कमलेश चौधरी, ईश्वर मालवीय, मयूर राठौर, रजनीश गौड़, अनोखी प्रजापत, भानुप्रतापसिंह, भावेश राठौर, चिंटू शर्मा सहित कई उपस्थित स्नेहिजनों द्वारा किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.