जावरा। आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव होना है, ऐसे में भाजपा पार्टी से जावरा मंदसौर संसदीय क्षैत्र के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केकेसिंह कालूखेड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर कालूखेड़ा के समर्थक दिल्ली और भोपाल में नेताओं से मिलकर मांग कर रहे है।
भाजपा नेता धरमचंद चपडोद ने बताया कि केकेसिंह कालूखेड़ा नेतृत्व में जावरा-मंदसौर संसदीय क्षैत्र से बीजेपी से कालूखेड़ा को प्रत्याशी बनाए जाने हेतु संसदीय क्षैत्र की आठों विधानसभा सीटों के समर्थकों के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की फिर भोपाल आकर भोपाल में म.प्र. छतीसगढ़ से संघठक जामवाल से मुलाकात की साथ ही, म.प्र. के प्रभारी महेन्द्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, म.प्र. संगठन के महामंत्री हितानंद से के.के.सिंह कालूखेडा को मंदसौर लोकसभा सिट से उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधि मंडल में ये रहे शामिल –
प्रतिनिधि मंडल में के.के. सिंह कालूखेडा, विजेंद्रसिंह मालाहेडा, कानसिंह चोहान, धरमचंद चपडोद, सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, देवेन्द्र शर्मा, निमिष व्यास, किर्तिशरण सिंह, नरदेव शर्मा, राजेश धाकड़, विजय गुर्जर, संदीपसिंह आदि शामिल रहे। सभी ने मंदसौर पहुंच कर परिवेक्षक सुदर्शन गुप्ता, पंडित जायसवाल से मिलकर अपेक्षित लोगो ने 3-3 के पेनल लिए व कालूखेडा को उम्मीदवार बनाने का अनुरोध किया।