– नवकार का हर साथी खुशियों से हो गया मालामाल
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार का हर साथी आनंद के साथ खुशी से हो गया मालामाल, नवकार के दम्पत्तियों ने कपल गरबा खेलकर मचाई धमाल, आयोजन था जैन सोशल ग्रुप जावरा नवकार की फेमिली डांडिया उत्सव पार्टी का, जिसमे ग्रुप का हर सदस्य खुशियों उत्साह उमंग के रंग में सराबोर हो गया, जैसे-जैसे शाम बढ़ती गईं उत्साह चरम पर पहुंच गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक फैंसी ड्रेस ने सभी का मन मोह लिया, महिलाओं के गरबा ने अपना अलग ही रंग जमाया, फिर बारी आई कपल गरबे की जिसमें युवा जोड़ो का अलग-अलग अंदाज में गरबा एक अलग ही छटा बिखेर रहा था। फिर बारी आई कपल बानाडंडा की उसमें नवकार कपल ने म्यूजिक की धुन पर अपना अलग ही जलवा दिखाया, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण नवकार शाइनिंग स्टार्स की प्रस्तुति रहा, जावरा मे पहली बार किसी ग्रुप द्वारा महिलाओ के लिये बानाडंडा का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 110 कपल द्वारा बानाडंडा खेला गया। आकर्षक सेल्फी पॉइंट पर सभी ने अपने परिवार एवं मित्रो के साथ सेल्फी ली। इस अवसर पर नवकार ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता रखी गई थी। जिसमें विजेताओं को फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल, फिनिक्स कॉलेज के डायरेक्टर विनीत बाफना एवं निधि बाफना के सौजन्य से पुरुस्कार प्रदान किए गए।
इन्होने पाए पुरुस्कार –
जिसमे बच्चों के फैंसी ड्रेस में प्रथम हियांश बरेया, द्वितीय अनंत, वासु लुक्कड़, तृतीय वृती दख सहित पांच बच्चों को बेस्ट गेटअप, बेस्ट ड्रेस अप, फैमिली अवार्ड जितेश सुरभि चत्तर, बेस्ट ड्रेस अप कपल का अवार्ड अमित सोनम जैन, बेस्ट ड्रेस अप फीमेल अंजली लुक्कड़, डांडिया क्वीन सुप्रिया लुहाडिय़ा, डांडिया किंग आशीष मेहता रहे। बच्चों के फैंसी ड्रेस में भाग लेने वाले बच्चों को फिनिक्स स्कूल के माध्यम से प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
इनकी रही उपस्थिति –
आयोजन के दौरान अध्यक्ष हर्षित पगारिया, उपाध्यक्ष आशीष कोठारी, अनमोल सुराणा, सचिव आयुष चोरडिय़ा, कोषाध्यक्ष प्रियंक धारीवाल, सहसचिव अंकित लुक्कड़, सौरभ रुनवाल, संस्थापक अध्यक्ष संजय आंचलिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज मेहता, नरेंद्र काठेड, अभिषेक बोरदिया, दिनेश भंडारी, वीरेन्द खेमसरा, अनमोल सुराणा, शेखर जैन, राहुल बरैया मनीष पावेचा, पियूष दसेड़ा, आदर्श दख, सुधीर कोचट्टा, अनुराग संघवी, मनीष सकलेचा, जितेंद्र गोखरू, रॉबिन रांका, आशीष सुराणा, अमित जैन, चिराग काठेड, आशुल पोखरना, संदीप मेहता, अंकित भंडारी, भावेश हरण, पुनीत चोरडिय़ा, आशीष पावेचा, अमित झामर, संजय हरण, वैभव मूणत, नवीन चपरोड़, राजेश अरोड़ा, रितेश जैन, आयुष रुनवाल, अभिषेक चंद्रावत आदि सदस्यों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन जावरा के प्रसिद्ध गायक पप्पू शर्मा द्वारा किया गया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.