– सात दिवसीय नवीन आचार्य विकास वर्ग का समापन
जावरा। भीतर से परिवर्तन जीवन को सार्थक बनाता है, शिक्षक सम्मान का पात्र है, जिस कार्य क्षेत्र में जा रहे हैं वहां बहुत सम्मान मिलने वाला है, परम संतुष्टि मिलने वाली है। आपको बच्चों का भविष्य निर्माण करने का अवसर मिला हैं। इस अवसर को ईश्वरीय कार्य मानकर पूरी क्षमता के साथ करें ईश्वर हमारी बुद्धि को सदा कार्य के लिए उपयोग करें। यह बात सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती पुरम पहाडिय़ा रोड जावरा में सात दिवसीय उज्जैन विभाग का नवीन आचार्य विकास वर्ग के समापन अवसर पर भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कान्हसिंह चौहान ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहीं। विवेक भारती शिक्षण समिति अध्यक्ष अजीत चत्तर, विवेक भारती शिक्षण समिति विभाग समन्वयक महेंद्र भगत, वर्ग संयोजक मोहित पंवार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के पूजन अर्चन से किया गया। अतिथि परिचय जगदीश सुखवाल ने दिया अतिथियों का स्वागत शाल श्रीफल से प्राचार्य रेनू बाला शर्मा ,दुर्गा शंकर सांवरिया एवं स्वाति पंवार ने किया।
वर्ग प्रतिवेदन वर्ग संयोजक मोहित पवार द्वारा किया गया अभ्यर्थियों द्वारा अनुभव कथन भी सुनाए गए व्यवस्था टोली का परिचय प्राचार्य सरस्वतीपुरम द्वारा किया गया। अमृत वचन एवं व्यक्तिगत गीत हुआ। इस दौरान विवेक भारतीय शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष अनिल पावेचा, सचिव तन्मय सोनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पोरवाल, सहसचिव शीतल चौरडिया, देवेंद्र दैया, अर्चना करनावट सहित समिति के समस्त पदाधिकारी और कश्मीरी गली विद्यालय की प्रधानाचार्य वत्सला रूनवाल भी उपस्थिति थी। अंत में आभार रघुवीर सिंह प्राचार्य महाकाल पुरम ने माना।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.