जावरा। रतलाम जिले के जावरा निवासी पतंजलि के योग प्रशिक्षक एवं मीडियाकर्मी उमेश शर्मा को योग सेवक अवार्ड मिला। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के संस्थापक बाबा रामदेव के मुख्य शिष्य स्वामी डॉ परमार्थदेवजी महाराज ने उन्हें यह सम्मान दिया। जावरा से वे एकमात्र ऐसे योग प्रशिक्षक हैं जिन्हें यह सम्मान मिला हैं। उमेश शर्मा ने योग एवं जीवन विज्ञान में स्नातकोत्तर डीग्री ले रखी हैं और गत 10 वर्षों से पतंजलि योगपीठ, योगा लाइफ सोसायटी, इंटरनेशनल नेचरोपैथी आर्गेनाइजेशन जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ जुड़कर योग प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार की सेवा दे रहे हैं। योग गुरु स्वामी डॉ परमार्थदेवजी महाराज के सानिध्य में उज्जैन में तीन दिवसीय योग शिविर में उमेश शर्मा को यह सम्मान योग प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार सेवा के लिए दिया गया। होमगार्ड ग्राउंड पर आयोजित शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेडा व अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल हुए।