– तीन दिन सुबह 11 से शाम 4 बजे तक चलेगा धरना, तीन दिन में जवाब नहीं मिला तो अनिश्चिकालीन धरना होगा शुरु
– समिति ने धरना स्थल पर चलाया हस्ताक्षर अभियान
जावरा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित उज्जैन जावरा ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे को लेकर अब भी संशय बरकरार हैं, हालाकि एमडीआरडीसी ने धारा 11 के तहत करीब 200 से अधिक लोगों के नाम सहित अधिसूचना जारी की हैं, लेकिन अब तक इसको लेकर कोई नक्शा सामने नहीं आया हैं, वहीं भूतेड़ा से लेकर होटल जोयो तक फ्लाय ओव्हर बनाए जाना भी प्रस्तावित हैं, ऐसे में भूतेड़ा से जोयो चौराहे तक के व्यापारियों का नुकसान होना तय हैं, इस फ्लाय ओव्हर को लेकर जन संघर्ष समिति लगातार प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन अब तक कहीं से भी कोई संतुष्टी पूर्वक जवाब नहीं मिला हैं, ऐसे में अब जन संघर्ष समिति ने सोमवार से धरना प्रारंभ किया हैं, वहीं समिति ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन भी अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से भेजा हैं, जिसमें तीन दिन में एक्सप्रेस वे निर्माण तथा भूतेड़ा से जोयो चौराहे की स्थिति क्लियर करने की मांग रखी हैं, समिति तीन दिन सुबह 11 से दोपहर 4 बजे तक धरना देगी, तीन दिन में जवाब नहीं मिलता हैं, समिति शहर के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और आमजनता के साथ मिलकर आगामी रणनीति तय करेगी और धरना अनिश्चिकालीन जारी रहेगा। समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम त्रिलोचन गौड़ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि हाइवे से सैकड़ो परिवारों के हजारो लोग प्रभावित होंगे। प्राथमिक सूचना के अनुसार होटल जोयो से लेकर भूतेडा तक फ्लाय ओव्हर बनेगा तो वह किस प्रकार बनेगा, किस ऊचाई का होगा, कितना लंबा और चोड़ा होगा, इसकी सम्पूर्ण जानकारी समिति ने पत्र के माध्यम से एमपीआरडीसी से मांगी हैं। यदि तीन में कोई जानकारी नहीं मिलती हैं तो जन संघर्ष समिति का धरना अनिश्चिकालीन जारी रहेगा।
चलाया हस्ताक्षर अभियान –
सोमवार को सुबह 11 बजे शुरु हुआ धरना शाम 4 बजे तक चला, इस दौरान समिति ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ताकि भूतेड़ा से जोयो चौराहे तक यदि व्यापार प्रभावित होता हैं, इसके विरोध में न्यायालय में जनहीत याचिका दायर की जा सके। ज्ञापन से पूर्व संघर्ष समिति के सदस्यों ने असलम मेव के नेतृत्व में जोयो चौराहा पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान राधेश्याम पाटीदार, राहुल पाटीदार, जगदीश सोलंकी, जीतु मालवीय, राजेश धाकड़, मनोज मेहता, कुतुबुद्दीन बोहरा, अब्बास बोहरा, ईश्वर भैया, सतीश, विकास महांकाल, दिलीप धाकड़, शब्बीर बोहरा के साथ ही समाजसेवी सुनील पोखरना, निलेश मेहता उपस्थित रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.