जावरा। एकात्मक मानवतावाद के प्रणेता तथा भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने देश में एक नया विचार उत्पन्न किया एक नए राजनीतिक विचारधारा के साथ भारत को एक नई दिशा प्रदान की आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें सादर वंदन करते हैं।
यह बात गांव चलो अभियान के दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश पालीवाल ने रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि गांव चलो अभियान के अंतर्गत बुथ क्रमांक 112 एवं 113 बड़ायला चौरासी मण्डल पिपलोदा मे गाँव चलो अभीयान के तहत सम्बोधित करते हुए कहीं। प्रवासी कार्यकर्ता के बालाराम पाटीदार एवं राधे पाटीदार भी शामिल हुए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में बगीचे में पौधारोपण किया। बूथ समिति की बैठक में डिजिटल भारत के अंतर्गत कियोस्क संचालक से संपर्क कर डिजिटल लेनदेन के बारे में चर्चा की, व्यापारी समूह से मुलाकात हुई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। हितग्राहियों से भेंट की नवमतदाता का परिचय करवाया एवं बुथ पर 51 प्रतिशत से अधिक वोट मत भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त हो इसके लिए सबको संकल्प दिलाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 10 साल में जो विकास हुए हैं, उस गति को आगे भी जारी रखने के लिए 2024 में पुन केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने हम सब शकल्पित होकर अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करें। इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष श्यामलाल धाकड़, गोपाल प्रजापत, महामंत्री ईश्वरलाल चौधरी, देवराम धाकड़, ईश्वर धाकड़, कवरलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़, ईश्वरलाल मालवीय, शंकरलाल चौधरी, राहुल देवड़ा, राजेश निबड़वा, सत्यनारायण धाकड़, शांतिलाल, संपत्ति पांचाल, अनोखीलाल, देवराम, मोहनलाल एवं गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.