– जय मां चामुण्डा उत्सव समिति के पांडाल में दिलाई शपथ
जावरा। जय माँ चामुंडा उत्सव समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार नित्यानंंदधाम कॉलोनी में माता की आराधाना के साथ गरबो का आयोजन किया जाता है। लेकिन इस बाद चुनावी आचार संहिता के साये में त्यौहार मनाया जा रहा है, जैसा कि विदित है कि आगामी 17 नवम्बर को विधानसभा का मतदान होना है। इसी को ध्यान में रखते गरबा पांडाल में मतदाता जगरूकता अभियान के तहत गरबा करने वाली महिलाओं और कॉलोनीवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
शपथ समाजसेवी गायत्री अरोड़ा ने दिलाई। शपथ श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में दिलाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी कामिनी राठौर, डॉ अदिति राठौर, राजलक्ष्मी चन्द्रावत आदि ने मतदान हेतु अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समिति के अर्पित शिकारी, जगदीश आंजना, महेश शर्मा, अनिल पाठक, होकम सिंह सिसोदिया, भेरूलाल परमार, संजय पुरानिया, रमेश पानोला, ओम प्रकाश शिकारी, मार्कण्डेय मिश्रा, गोविंद राठौड़, गंगाराम रारोतिंया, रमेश खारीवाल, पूजा सिसोदिया, नेना दुबे आदि उपस्थित रहे।